
नई दिल्ली। बॉक्स ऑफिस की इन दिनों चांदी ही चांदी है। जहां एक तरफ 11 अगस्त को रिलीज हुई गदर 2 और OMG- 2 धमाल मचा रही है। वहीं दूसरी तरफ दोनों फिल्मों से एक दिन पहले 10 अगस्त को रिलीज हुई थलाइवा रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ ने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस का धागा खोल दिया है। इस फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई करते हुए रिलीज के महज तीन दिनों के भीतर ही सौ करोड़ी क्लब में शामिल होकर तबाही मचा दी है। जी हां, सुपरस्टार रजनीकांत की इस फिल्म ने मात्र तीन दिन में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली है।
Superstar – Lalettan – Shivanna⚡💥🔥
Have you witnessed this super trio in theatres? #Jailer@rajinikanth @Nelsondilpkumar @anirudhofficial @Mohanlal @NimmaShivanna @bindasbhidu @tamannaahspeaks @meramyakrishnan @suneeltollywood @iYogiBabu @iamvasanthravi @mirnaaofficial… pic.twitter.com/w331FExOmS
— Sun Pictures (@sunpictures) August 12, 2023
Sacnilk.com की एक रिपोर्ट के अनुसार, रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ ने शनिवार को सभी भाषाओं में 35 करोड़ की टोटल कमाई की। जेलर ने शुक्रवार को 25.75 करोड़ की कमाई की थी, और अपने ओपनिंग डे पर फिल्म ने सभी भाषाओं में 48.35 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म तीन दिन में 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है।
RAJINIKANTH – ‘JAILER’: HOUSE FULL BOARDS ARE BACK… FANTASTIC NUMBERS ALL OVER… #Jailer – the first collaboration of #Rajinikanth and #Nelson – has fetched a fantabulous start worldwide… #Rajinikanth’s power-packed act coupled with the massy content should ensure a superb… pic.twitter.com/JcZbWvZIjs
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 11, 2023
रिपोर्ट में कहा गया है कि जेलर का भारत में कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सभी भाषाओं में लगभग 109 करोड़ है। जेलर मूलतः एक तमिल फिल्म है, जिसको हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में डब किया गया है।
Solid start for #Jailer in theatres. 💥The Tiger roaring worldwide 😎🔥@rajinikanth @Nelsondilpkumar @anirudhofficial @Mohanlal @NimmaShivanna @bindasbhidu @tamannaahspeaks @meramyakrishnan @suneeltollywood @iYogiBabu @iamvasanthravi @mirnaaofficial @kvijaykartik @Nirmalcuts… pic.twitter.com/7PSJUuL8jQ
— Sun Pictures (@sunpictures) August 11, 2023
रजनीकांत की फिल्म जेलर के रिलीज होते ही ये फिल्म तमिलनाडु में सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली पहली फिल्म बन गई है। तो वहीं कॉलीवुड के लिए कर्नाटक में ऑल टाइम रिकॉर्ड ओपनिंग करने वाली फिल्म है। जेलर ओपनिंग के मामले में केरल में भी 2023 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म में रजनीकांत के अलावा मोहनलाल, जैकी श्रॉफ, तमन्ना भाटिया और शिवा राजकुमार जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में हैं।