newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सुशांत मामला : मुंबई पहुंचने के बाद एक्शन मोड में सीबीआई टीम, शुरू की आगे की जांच

बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत मामले की जांच के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की टीम मुंबई पहुंच चुकी है और अपनी जांच शुरू कर दी है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत मामले की जांच के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की टीम मुंबई पहुंच चुकी है और अपनी जांच शुरू कर दी है। सीबीआई की टीम केस से जुड़े एक अज्ञात व्यक्ति से गेस्ट हाउस में पूछताछ कर रही है। वहीं, एक दूसरी टीम जांच के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंची है।

sushant cbi

टीम मुंबई पुलिस के अधिकारियों से भी मुलाकात करेगी और केससे जुड़े अहम दस्तावेज हासिल करेगी। इसके अलावा सीबीआई की एक टीम ब्रंदा में सुशांत के घर पर क्राइम सीन को भी रीक्रियेट करेगी।

मुंबई में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की टीम सुशांत सिंह राजपूत मामले की आगे की जांच के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंची। यहां वह जांच से जुड़े अधिकारियों से बात करेगी।

सुशांत सिंह राजपूत मामले में मुंबई पहुंची सीबीआई की टीम पूछताछ के लिए केस से जुड़े एक अज्ञात व्यक्ति को गेस्ट हाउस लेकर गई जहां उससे पूछताछ हुई।

महाराष्ट्र के गृह मंत्री और परमबीर सिंह की बैठक

इससे पहले मुंबई के पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने सुशांत मामले को लेकर महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के साथ एक बैठक में भाग लिया। देशमुख ने बुधवार को कहा था कि महाराष्ट्र सरकार इस मामले में सीबीआइ को हर तरह की मदद उपलब्ध कराएगी।

rhea sushant

जांच से जुड़े दस्तावेज सीबीआई को सौंपे पुलिस

19 अगस्त को सर्वोच्च न्यायालय ने पटना में दर्ज एफआइआर को सही ठहराते हुए केंद्रीय एजेंसी को जांच के लिए कहा था। न्यायमूर्ति ऋषिकेश राय ने फैसला सुनाते हुए यह भी कहा था कि बिहार सरकार सीबीआइ से जांच कराने की सिफारिश करने में सक्षम है। अदालत ने मुंबई पुलिस से अब तक एकत्रित सभी सुबूत भी सीबीआइ को सौंप देने के लिए कहा था।