सुशांत केस : NCB ने ड्रग्स सप्लाई करने वाले 2 लोगों को किया अरेस्ट, शोविक और सैमुअल मिरांडा से हैं संबंध

बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले में अब सीबीआई (CBI) और एनसीबी (NCB) की जांच तेज हो गई है। ऐसे में NCB ने सुशांत के हाउस मैनेजर रहे सैमुअल मिरांडा (Samuel Miranda) को ड्रग्स सप्लाई (Drugs Supply) करने के आरोप में बुधवार को मुंबई से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

Avatar Written by: September 2, 2020 2:51 pm
rhea showik samuel

नई दिल्ली। बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले में अब सीबीआई (CBI) और एनसीबी (NCB) की जांच तेज हो गई है। ऐसे में NCB ने सुशांत के हाउस मैनेजर रहे सैमुअल मिरांडा (Samuel Miranda) को ड्रग्स सप्लाई (Drugs Supply) करने के आरोप में बुधवार को मुंबई से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक मिरांडा इन ड्रग्स को एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के भाई शोविक चक्रवर्ती (Showik Chakraborty) के पास भेजते थे।

sushant

बांद्रा से अब्दुल बासित परिहार और अंधेरी से जैद विलात्रा को शोविक और मिरांडा के बीच मिली कुछ चैट के आधार पर गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों को पुलिस हिरासत के लिए स्थानीय अदालत में पेश किया गया। एक अधिकारी ने बताया कि वे दोनों से पूछताछ करना चाहते हैं। यह पता लगाने के लिए कि ड्रग्स आखिरकार किसके लिए लाए जाते थे इस बाबत एनसीबी द्वारा इस मामले के संबंध में मिरांडा और शौविक से पूछताछ करने की संभावना है।

NCB

एनसीबी ने इससे पहले दो अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था जो बॉलीवुड पार्टियों को कैनबिस (भांग) की सप्लाई की थी। हालांकि उन दोनों को जमानत मिल गई थी। रिया के पास कोई ड्रग बरामद ना होने की दशा में NCB लोकल नेटवर्क के जरिए यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या अभिनेत्री तक कोई लिंक है या नहीं? इससे पहले एनसीबी ने कुछ लीक हुए व्हाट्सएप चैट्स के आधार पर रिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।

Sushant Rhea

बताते चलें कि सुशांत सिंह की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल की एंट्री तब हुई थी जब ईडी ने रिया चक्रवर्ती का मोबाइल फोन क्लोन कर कई ऐसे मैसेज रिट्रीव किए थे, जिनमें रिया खुलेआम ड्रग्स की लेन-देन की बात कर रही थी। इस चैट में रिया की एक करीबी जया साहा किसी को चाय या कॉफी में चोरी छुपे ड्रग्स देने की बात कर रही थी।