newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सुशांत सिंह केस : आज फिर से रिया चक्रवर्ती के सामने लगेगी CBI के सवालों की झड़ी, होगी दोबारा पूछताछ

शुक्रवार को रिया(Rhea Chakravarti) से तकरीबन 10 घंटे तक CBI ने पूछताछ की है, इसके बाद अब शनिवार को भी रिया को सीबीआई(CBI) के सामने पेश होना पड़ेगा।

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत के मामले में सीबीआई के हाथों जांच जाने से तेजी के साथ नए-नए खुलासे हो रहे हैं। शुक्रवार को सीबीआई ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से भी पूछताछ की। इस दौरान रिया को कई सख्त सवालों से गुजरना पड़ा। हालांकि रिया के लिए परेशानी अभी खत्म नहीं हुई है, शनिवार को भी रिया से सीबीआई पूछताछ करेगी।

rhea chakravarti

बता दें कि शुक्रवार को रिया से तकरीबन 10 घंटे तक CBI ने पूछताछ की है, इसके बाद अब शनिवार को भी रिया को सीबीआई के सामने पेश होना पड़ेगा। ताजा जानकारी के मुताबिक सीबीआई के तीन और अधिकारी डीआरडीओ के दफ्तर पहुंच चुके हैं। अब कुल मिलाकर 6 अधिकारी डीआरडीओ के गेस्ट हाउस में मौजूद हैं। रिया भी जल्द ही यहां पहुंच सकती हैं जिसके बाद पूछताछ शुरू की जाएगी।

Rhea CBI

इससे पहले शुक्रवार को ही रिया चक्रवर्ती के दूसरे दिन पूछताछ किए जाने की संभावनाएं प्रबल होती नजर आ रही थी। बता दें कि शुक्रवार को जब सीबीआई को सवालों के जवाब देकर रिया डीआरडीओ के दफ्तर के बाहर निकलीं तो वो सीधे पुलिस स्टेशन गईं। जहां से उन्हें उनके घर ले जाया गया। एक तरफ रिया CBI के सामने पेश हो ही रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने कहा कि सुशांत केस में शुरुआती जांच शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि अभी हमें जांच करने का समय दें। बता दें कि एनसीबी सुशांत केस में ड्रग्स के एंगल पर जांच कर रही है। कभी भी NCB की तरफ से रिया को समन भेजा जा सकता है।

Rhea Police Station

बता दें कि शुक्रवार को सीबीआई की तीन टीमों ने रिया से पूछताछ की है। पहली टीम- नीरज, सिद्धार्थ पिठानी, सैमुअल मिरांडा से पूछताछ कर रही थी। जबकि दूसरी टीम ने रिया से पूछताछ की। वहीं तीसरी टीम ने रिया के भाई शोविक को ग्रिल किया। रिया के अलावा ज्यादातर लोग इस मामले में संदिग्ध या विटनेस हैं। रिया क्योंकि इस मामले की मुख्य आरोपी हैं इसलिए उन्हें बुलाने से पहले सीबीआई ने गहराई से इस मामले की जांच की है।