newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ड्रग्स कनेक्शन मामले में रिया चक्रवर्ती की जमानत पर कोर्ट आज सुनाएगा फैसला

रिया चक्रवर्ती(Rhea Charaborty) ने NCB की पूछताछ में ये तो माना कि उसने ड्रग्स खरीदा लेकिन उनसे ये नही स्वीकार किया है कि वो भी ड्रग्स लेती थी। एनसीबी की पूछताछ में सामने आया था कि रिया और उनके भाई के कई ड्रग्स पैडलर्स संग संबंध थे।

नई दिल्ली। ड्रग्स कनेक्शन मामले में फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को 14 दिनों की जेल हुई है। ऐसे में आज उनकी जमानत पर फैसला होना है। आज कोर्ट साफ कर देगा कि रिया को अभी जेल में कुछ और रातें बितानी होंगी या फिर बेल मिल जाएगी। इसके अलावा रिया के साथ उनके भाई शोविक चक्रवर्ती और दूसरे गिरफ्तार किए ड्रग्स पैडलर्स की जमानत पर भी आज फैसला आएगा। बता दें कि ड्रग्स कनेक्शन मामले में रिया को कोर्ट ने 14 दिन की जेल में भेजा है।

rhea chakravarty2

दरअसल रिया-शोविक समेत 6 अन्य की जमानत पर बुधवार को कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा था। अदालत में एनसीबी ने अपनी बात रखते हुए कहा था कि ये मामला अभी खत्म नहीं हुआ है। इस मामले में उन्हें अभी आगे और जांच करनी है। ऐसे में रिया और शोविक का न्यायिक हिरासत में रहना जरूरी है। अब आज सभी की जमानत अर्जी पर मुंबई की सेशंस कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा।

rhea

बता दें कि रिया चक्रवर्ती ने गिरफ्तारी के बाद से दो दिन जेल में बीता चुकी है। जिस दिन कोर्ट ने फैसला सुनाया था उस दिन रिया ने एनसीबी के लॉकअप में अपनी रात गुजारी थी। इसके बाद अगले दिन रिया का भायखला जेल में शिफ्ट कर दिया गया। रिया की सेल के पास ही शीना बोरा हत्याकांड मामले में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी का सेल है।

rhea chakravarty

रिया चक्रवर्ती ने NCB की पूछताछ में ये तो माना कि उसने ड्रग्स खरीदा लेकिन उनसे ये नही स्वीकार किया है कि वो भी ड्रग्स लेती थी। एनसीबी की पूछताछ में सामने आया था कि रिया और उनके भाई के कई ड्रग्स पैडलर्स संग संबंध थे। रिया और शोविक पर ड्रग्स की खरीद-फिरोख्त के आरोप हैं। रिया ने अपने बयान में साफ कहा कि वे सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदा करती थीं। वहीं उनके भाई शोविक ने बताया कि वे रिया के इशारे पर सुशांत के लिए ये ड्रग्स खरीदा करते थे।