सुशांत सिंह राजपूत मौत मामलाः नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने दर्ज किया मामला, जांच शुरू

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले में हर दिन सामने आ रहे नए-नए सबूत और चैट्स की क्लिप्स अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Riya Chakraborty) की मुसीबत बढ़ाते दिख रहे हैं।

Avatar Written by: August 26, 2020 8:30 pm
rhea

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले में हर दिन सामने आ रहे नए-नए सबूत और चैट्स की क्लिप्स अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Riya Chakraborty) की मुसीबत बढ़ाते दिख रहे हैं। इस मामले में मंगलवार को सामने आया कि रिया चक्रवर्ती के कथित ड्रग कनेक्शन भी हैं, जिसके बाद मनी लान्ड्रिंग की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने सीबीआई और नारकोटिक्स को भी सूचित कर दिया। वहीं ED ने रिया चक्रवर्ती की टैलेंट मैनेजर जया साहा (Jaya Saha) को भी नोटिस भेजा है। माना जा रहा है कि ड्रग मामले में उनसे पूछताछ हो सकती है।

Riya Chakrawarti Rhea

इस पूरे मामले में अब ड्रग एंगल का बाहर निकलना केस को और ज्यादा उलझा रहा है। मामले की जांच नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो करने जा रहा है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नारकोटिक्स विभाग (एनसीबी) को रिया के ड्रग्स लेने की जानकारी दी है। ये भी जानकारी सामने आई है कि वो न सिर्फ ड्रग्स लेती थी, बल्कि खरीदती भी थी। वो सुशांत को चाय, पानी और कॉफी में CBD डालकर देती थी। ये भी एक प्रकार का ड्रग्स है।

riya sushant

बताया जा रहा है कि NCB ने इस सिलसिले में एक मीटिंग भी बुलाई है। मीटिंग में रिया पर लगे सभी आरोपों पर जांच करने पर फैसला हुआ है। ड्रग एंगल के लिहाज से कई ऐसे पहलू हैं जिन पर अब जांच की जाएगी। उन पहलुओं की बात करें तो ये समझने की कोशिश की जाएगी कि आखिर रिया किन ड्रग पेडलर्स के टच में थीं। रिया ने कब और कहां पार्टियां की थीं? एक्ट्रेस कौन-कौन से होटल में गई थीं? कितनी बार उन्होंनो बाहर ट्रैवल किया था।

sushant riya

इन सभी सवालों के अलावा रिया के दोस्तों से भी पूछताछ की जाएगी। रिया, उनके भाई शौविक और जया साहा की कॉल डिलेट भी खंगाली जाएंगी और ये समझने की कोशिश की जाएगी कि कितनी बार ये सब एक दूसरे के टच में थे और कब क्या बातचीत की गई।

cbi sushant

अब सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि मुंबई और पुणे पुलिस द्वारा दो साल में किए गए गिरफ्तार कई सारे ड्रग पैडलर्स को भी पूछताछ का हिस्सा बनाया जाएगा। उनके जरिए भी इस एंगल को समझने की कवायद होगी। वहीं नॉरकोटिक्स विंग के रडार पर मुंबई में होने वालीं कई सारे रेव पार्टियां भी होंगी। पूरे ड्रग सिंडिकेट को एक्सपोज करने की तैयारी होगी। सिर्फ यहीं नहीं इस मामले में ड्रग डीलर अयाश खान का नाम भी लगातार सामने आ रहा है। ऐसे में ये अब इसे भी जांच में शामिल किया जाएगा। ये पता लगाया जाएगा कि अगर रिया का उस डीलर से कोई कनेक्शन था या फिर नहीं?