newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सुशांत के भाई नीरज बबलू ने संजय राउत को भेजा लीगल नोटिस, माफी मांगने के लिए दिया 48 घंटे का समय

बॉलीवुड के दिवगंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस में उनके चचेरे भाई और भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू ने महाराष्ट्र के राज्यसभा सांसद संजय राउत को लीगल नोटिस भेजा है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिवगंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस में उनके चचेरे भाई और भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू ने महाराष्ट्र के राज्यसभा सांसद संजय राउत को लीगल नोटिस भेजा है। राउत ने कल एक्टर के पिता केके सिंह पर टिप्पणी की थी। जिससे आहत होकर विधायक ने उन्हें ये नोटिस भेजा है।

sanjay raut Neeraj Kumar

बता दें कि मंगलवार को शिवसेना के सांसद ने सुशांत के पिता पर दूसरी शादी करने सहित कई अन्य आरोप लगाते मीडिया में बयान दिया था। मुंबई के एक मुख्यपत्र में भी उसे लिखते हुए उनके उपर टिप्पणी की थी। उस बात से ही आहत होकर दिवंगत अभिनेता के भाई ने सांसद संजय राउत को वकालतन नोटिस भेजने के लिए सहरसा के वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेन्द्र कुमार झा अनीश को अधिकृत किया था।

वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेन्द्र कुमार झा अनीश ने भेजे वकालतन नोटिस में कहा है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह पर राज्यसभा सांसद संजय राउत का मीडिया और एक मुख्यपत्र में दिया गया बयान गैर जिम्मेदाराना व भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है। के के सिंह के संबंध में दो शादी करने और उसके बाद पुत्र के अच्छे संबंध नहीं रहने के बारे में दिया गया सांसद संजय राउत का बयान सरासर गलत और भ्रामक है।

sanjay raut sushant

राउत ने क्या कहा…

बिहार पुलिस पर निशाना साधते हुए राउत ने कहा कि यह अनावश्यक रूप से इस मामले में कूदी है। अभिनेता ने जो कुछ हासिल किया वह मुंबई के कारण था। राउत ने कहा, “सुशांत और उनके पिता कृष्ण किशोर सिंह के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध नहीं थे, क्योंकि वह पुनर्विवाह (पिता के) फैसले से परेशान थे। उन्हें बिहार पुलिस में एफआईआर दर्ज करने के लिए उकसाया गया था, जो मुंबई में एक घटना की जांच करने आई थी।’

उल्लेखनीय है कि सुशांत का शव 14 जून को उसके मुंबई में बांद्रा स्थित उनके फ्लैट से बरामद हुआ था। इस मामले को लेकर पटना में भी एक मामला दर्ज कराया गया है। फिलहाल इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है।