newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

स्वरा भास्कर की वेब सीरीज ‘रसभरी’ के सीन पर प्रसून जोशी को थी आपत्ति, एक्ट्रेस ने दिया जवाब

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपनी नई वेब सीरीज ‘रसभरी’ के एक सीन को लेकर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के प्रमुख प्रसून जोशी द्वारा आपत्ति जताने के बाद उस पर सफाई दी है।

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अपनी नई वेब सीरीज ‘रसभरी’ के एक सीन को लेकर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के प्रमुख प्रसून जोशी द्वारा आपत्ति जताने के बाद उस पर सफाई दी है। प्रसून जोशी ने शुक्रवार को सीन को लेकर आपत्ति जताते हुए उसे गैर-जिम्मेदाराना कंटेंट बताया था।

स्वरा भास्कर ने सीबीएफसी प्रमुख को सीन के उद्देश्य को समझाने के लिए ट्विटर पर पोस्ट किया और उनके गलत समझने की बात कही।

स्वरा ने लिखा, “आदर सहित सर, शायद आप सीन को गलत समझ रहे हैं। सीन में जो वर्णन किया गया है, ठीक उसका उल्टा है। बच्ची अपनी मर्जी से नाच रही है, पिता देखकर झेंप जाता है और शर्मिंदा होता है। नाच उत्तेजक नहीं है, बच्ची बस नाच रही है, वो नहीं जानती कि समाज उसे भी सेक्सुअलाइज करेगा, सीन यही दिखाता है।”

Prasoon-Joshi

स्वरा का यह ट्वीट प्रसून जोशी के एक ट्वीट के रिप्लाई में आया, जिसमें उन्होंने लिखा था, “दुख हुआ। वेब सीरीज हैशटैगरसभरी में असंवेदनशीलता से एक छोटी बच्ची को पुरुषों के सामने उत्तेजक नाच करते हुए एक वस्तु की तरह दिखाना निंदनीय है। आज रचनाकारों और दर्शक सोचें, बात मनोरंजन की नहीं, यहां बच्चियों के प्रति दिष्टिकोण का प्रश्न है, यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है या शोषण की मनमानी।”