newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

रिलीज से पहले ही मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री हुई फिल्म ‘थप्पड़’

उन्होंने लिखा है, “मध्य प्रदेश में 28 फरवरी से रिलीज होने वाली हिंदी फिल्म ‘थप्पड़’, जिसकी पटकथा एक सामाजिक संदेश पर आधारित है, को राज्य वस्तु एवं सेवा कर (एसजीएसटी) की छूट प्रदान की जाती है।”

भोपाल। मध्य प्रदेश में फिल्म ‘थप्पड़’ को कर मुक्त कर दिया गया है। यह फिल्म 28 फरवरी को रिलीज होने वाली है। राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने फिल्म को कर मुक्त करने का ऐलान करते हुए ट्वीट किया है।

Taapsee Pannu Thappad

उन्होंने लिखा है, “मध्य प्रदेश में 28 फरवरी से रिलीज होने वाली हिंदी फिल्म ‘थप्पड़’, जिसकी पटकथा एक सामाजिक संदेश पर आधारित है, को राज्य वस्तु एवं सेवा कर (एसजीएसटी) की छूट प्रदान की जाती है।”

Kamal Nath Tweet

फिल्म की पटकथा का उल्लेख करते हुए कमलनाथ ने कहा, “लिंग भेदभाव, हिंसा पर आधारित इस फिल्म की पटकथा में एक महिला के बदलाव, बराबरी के हक व आत्म-सम्मान के लिये किए संघर्ष को प्रमुखता से दिखाया गया है।”

thappad

निर्देशक अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी ‘थप्पड़’ एक महिला-केंद्रित फिल्म है। घरेलू हिंसा की शुरुआत कैसे होती है, इसे फिल्म में बखूबी दिखाया गया है। यह फिल्म लिंग भेदभाव हिंसा के खिलाफ है। इस फिल्म में तापसी पन्नू और पावेल गुलाटी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।