newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Lock Upp: कंगना के शो में उठा हलाल मीट बैन का मुद्दा, पायल रोहतगी ने जीशान खान को सुनाई खरी-खोटी, कहा-बंद करो..

Lock Upp: बता दें कि शो में पहले निशा और पायल की लड़ाई होती है। हालांकि बाद में पायल अकेले ही सभी कंटेस्टेंट से लोहा लेती नजर आती हैं। पायल जीशान पर हमला करती है और उसके समुदाय पर टिप्पणी करती है। एक समुदाय के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने पर घरवाले उसके पीछे पड़ जाते हैं।

नई दिल्ली। कंगना रनौत का शो लॉकअप रिलीज के पहले दिन से ही सुर्खियों में हैं। रोजाना शो में कुछ ना कुछ विवाद होता रहता है। अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाने वाली पायल रोहतगी इस बार सोशल मीडिया पर टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई हैं। शो में पायल और जीशान के बीच भयंकर लड़ाई देखी गई। इतना ही नहीं इस भयंकर लड़ाई में पायल ने पूनम पांडे को भी लताड़ लगाई है। उन्होंने पूनम पर निशाना साधते हुए कहा  है कि तुम्हें हर जगह बस कपड़े उतारने आते हैं। उन्होंने पूनम से कहा कि दे दे गंदी गलियां दे… और क्या आता है तुझे…या तो मां बहन की गलियां देगी या फिर कपड़े निकलेगी।

कंगना ने किया हलाल मीट बैन का समर्थन

बता दें कि शो में पहले निशा और पायल की लड़ाई होती है। हालांकि बाद में पायल अकेले ही सभी कंटेस्टेंट से लोहा लेती नजर आती हैं। पायल जीशान पर हमला करती है और उसके समुदाय पर टिप्पणी करती है। एक समुदाय के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने पर घरवाले उसके पीछे पड़ जाते हैं। अली मर्चेंट और मुनव्वर फारूकी ने एक समुदाय पर टिप्पणी करने के लिए पायल को फटकार लगाते हैं। पायल ने जीशान को आतंकवादी कहा। दरअसल शो में कर्नाटक में हलाल मीट को बैन करने को लेकर एक न्यूज दिखायी गई थी। जिसके बाद सभी कंटेस्टेंट आपस में भिड़ गए। पायल ने कहा कि मासूम जानवरों को निवाला बनाना बंद करो।पायल ने जीशान को निशाना बनाकर कहा कि हलाल मीट बैन होना चाहिए और तुम्हारे अंदर हलाल मीट का ब्लड है।


सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुई पायल

जीशान ने आरोप लगाते हुए कहा कि पायल ने उनपर थूका है और कई भद्दी बातें भी कही हैं। हालांकि शो में कंगना ने भी खुले तौर पर हलाल मीट को बैन करने का समर्थन किया। साथ ही पायल को सामुदायिक टिप्पणी करने  के लिए सजा के तौर पर  टीम का निर्देशन करने से मना कर दिया है।  गौरतलब है कि वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर पायल ट्रेंड कर रही है। कोई खुले तौर पर उनका समर्थन कर रहा है जबकि कुछ लोग पायल पर सामुदायिक टिप्पणी करने को लेकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।