newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Adipurush: जनता के सामने झुके आदिपुरुष के मेकर्स!, रिलीज की तारीख में किया बदलाव, बदल सकता है सैफ अली खान लुक

Adipurush: ये बात तो सभी जानते हैं कि बीते कुछ हफ्ते पहले ही आदि पुरुष का टीजर रिलीज किया गया था जिसको यूजर्स ने आड़े हाथ लिया था। यूजर्स को फिल्म के वीएफएक्स, हनुमान और रावण के लुक से दिक्कत थी।

नई दिल्ली। साउथ सुपरस्टार प्रभास और कृति सेनन स्‍टारर फिल्‍म ‘आदीपुरुष’ को देखने के लिए फैंस को थोड़ा और इंतजार करना होगा क्योंकि फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। पहले कहा जा रहा था कि फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज की जाएगी लेकिन अब फिल्म को जून में रिलीज किए जाने का फैसला लिया गया है। इसके पीछे की वजह है वीएफएक्स। दरअसल मेकर्स को फिल्म में सुधार करने के लिए और समय चाहिए। इसकी आधिकारिक पुष्टि करते हुए ओम राउत ने एक लेटर भी पोस्ट किया है। तो चलिए जानते हैं कि फिल्म को पोस्टपोन क्यों किया गया है।

adipurush ravan

फिल्म को बनाने में लगेगा और समय

ये बात तो सभी जानते हैं कि बीते कुछ हफ्ते पहले ही आदि पुरुष का टीजर रिलीज किया गया था जिसको यूजर्स ने आड़े हाथ लिया था। यूजर्स को फिल्म के वीएफएक्स, हनुमान और रावण के लुक से दिक्कत थी। जिसके बाद फिल्म को लेकर विवाद बढ़ता गया और फिल्म के मेकर्स को कानून नोटिस तक भेजे गए। यूजर्स को रावण में लुक में सैफ अली खान खिलजी लग रहे थे जो रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावत से इनस्पायर लुक था।अब मेकर्स का कहा कहना है कि वो एक ऐसी फिल्म बनाना चाहते हैं जिसे देखने के बाद हर भारतीय को गर्व हो। एक लेटर जारी करते हुए मेकर्स ने लिखा हैं-‘ ‘हम एक ऐसी फिल्‍म बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं ज‍िस पर सम्‍पूर्ण भारत को गर्व होगा. इस रामकाज में आपका सहयोग, प्रेम और आशीर्वाद हमें सदैव प्रेरित करता रहा है और करता रहेगा. – ओम राउत।

 16 जून 2022 को रिलीज होगी फिल्म

इस लेटर के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है फिल्म में बड़े बदलाव हो सकते हैं। मेकर्स वीएफएक्स से लेकर हनुमान और रावण के लुक में बदलाव कर सकते हैं इसलिए फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाया गया है। फिल्म अब 16 जून 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। कहा ये भी जा रहा है कि वीएफएक्स में बदलाव करने की वजह से मेकर्स को और 100 करोड़ की चपत लगने वाली है जो फिल्म के बजट को और बढ़ा सकती है। वैसे ही फिल्म का बजट काफी ज्यादा है। ये कहना लगता नहीं होगा कि यूजर्स की पसंद को ध्यान में रखते हुए फिल्म में बदलाव किए जा रहे हैं।