Shabaash Mithu Trailer: संघर्ष, मेहनत और इमोशंस से भरा है शाबाश मिट्ठू का ट्रेलर, मिताली राज बनकर तापसी पन्नू ने जीता सबका दिल

Shabaash Mithu Trailer: दो मिनट से ज्यादा के ट्रेलर की शुरूआत मिताली के बचपन की कहानी से होती है। यह बाद में इस ओर जाता है कि उसने कैसे खेलना शुरू किया, फिर कैसे अभ्यास किया, कैसे क्रिकेट में शामिल हुई और बाद भी कप्तान बनी साथ ही साथ महिला होने की अलग कठिनाईयों का सामना किया।

आईएएनएस Written by: June 20, 2022 1:33 pm

नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा जगत की जानी मानी अभिनेत्री तापसी पन्नू अभिनीत ‘शाबाश मिठू’ के निर्माताओं ने आगामी फिल्म के ट्रेलर को रिलीज कर दिया है। इस ट्रेलर में देखा जा सकता है कि कैसे एक लड़की ने खेल को बदल दिया और इसे जीतने में सफल रही। राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने ट्विटर पर दिग्गज क्रिकेटर मिताली राज के जीवन पर आधारित फिल्म के ट्रेलर का एक लिंक शेयर किया है।

रिलीज हुआ धमाकेदार ट्रेलर

दो मिनट से ज्यादा के ट्रेलर की शुरूआत मिताली के बचपन की कहानी से होती है। यह बाद में इस ओर जाता है कि उसने कैसे खेलना शुरू किया, फिर कैसे अभ्यास किया, कैसे क्रिकेट में शामिल हुई और बाद भी कप्तान बनी साथ ही साथ महिला होने की अलग कठिनाईयों का सामना किया।तापसी को यह कहते हुए सुना जाता है, “ऐसा खेल के दिखाएंगे कि कोई हमारी पहचान कभी कोई भूल न पाए।”

मिताली राज के नाम दर्ज हैं कई रिकॉर्ड्स

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 23 साल के लंबे करियर के रिकॉर्ड तोड़ने के लिए जानी जाने वाली मिताली राज ने वनडे में 10,000 से ज्यादा रन बनाए।ट्रेलर में ‘नजरिया बदलो, खेल बदल गया’ का संदेश सम्मोहक संवादों और मिताली की भूमिका निभाने वाली प्रतिभाशाली तापसी की झलकियों के साथ पूरी ²ढ़ता के साथ समाहित है। श्रीजीत मुखर्जी द्वारा निर्देशित और वायकॉम18 स्टूडियो द्वारा निर्मित यह फिल्म 15 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी