newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sonam Kapoor: सोनम कपूर और आनंद आहूजा के घर हुई चोरी तो सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लिए मजे, कहा- काला धन…

Sonam Kapoor: सोनम और आनंद आहूजा के दिल्ली वाले घर एक करोड़ 41 लाख से भी ज्यादा की चोरी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बड़ी चोरी का पता 11 फरवरी को ही चल गया था। आनंद आहूजा की दादी सरला आहूजा ने पुलिस में चोरी की शिकायत दर्ज की। दर्ज शिकायत के मुताबिक सरला आहूजा को चोरी के बारे में 11 फरवरी को पता चला

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और उनके पति आनंद आहूजा दोनों को बड़ा झटका लगा है। एक्ट्रेस के दिल्ली वाले घर  में चोरी हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस के घर चोरो ने करोड़ों रुपयों पर हाथ साफ किया है। सोनम और आनंद आहूजा के दिल्ली वाले घर एक करोड़ 41 लाख से भी ज्यादा की चोरी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बड़ी चोरी का पता 11 फरवरी को ही चल गया था। आनंद आहूजा की दादी सरला आहूजा ने पुलिस में चोरी की शिकायत दर्ज की। दर्ज शिकायत के मुताबिक सरला आहूजा को चोरी के बारे में 11 फरवरी को पता चला जब उन्होंने गहने और नकदी के लिए अपनी अलमारी की जांच की। 23 फरवरी को शिकायत की गई थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि आखिरी बार दो साल पहले गहनों को देखा गया था।पुलिस मामले की जांच के लिए घर के सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही सोनम कपूर

इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर सोनम कपूर ट्रोल हो रही हैं। लोग उनके फनी मीन्स बनाकर मजे ले रहे हैं । कुछ यूजर्स का कहना है कि इतना पैसा कहां से आया और चोरी हुआ कैश और गहने काला धन था। इसके अलावा यूजर्स चोरों की तरफ से भी फनी मीम्स शेयर कर रहे हैं। जिसमें सोनम और बादशाह की फोटो लगाकर कैप्शन में लिखा- चोर: अभी तो पार्टी शुरू हुई है। इस तरीके के तमाम मीम्स और कमेंट सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं।


घर में मौजूद स्टाफ से हो रही पूछताछ

बता दें कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। घर में मौजूद सभी नौकरों और स्टाफ से पुलिस पूछताछ पूछ रही है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो दिल्ली पुलिस 25 कर्मचारियों के साथ-साथ 9 केयरटेकर, ड्राइवर, माली और अन्य कर्मियों से पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही खबरें आई थीं कि सोनम कपूर के ससुर को कंपनी से 27 लाख की चपत लगी थी। इस मामले में 10 लोगों को हिरासत में भी लिया गया था।