newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Dasvi Review: कहानी में नहीं है दम… अभिषेक बच्चन को छोड़ निम्रत कौर के किरदार की हो रही तारीफ

Dasvi Review: आज नेटफ्लिक्स और जियो सिनेमा पर दसवीं रिलीज हो चुकी है। फिल्म में निम्रत कौर और यामी गौतम भी लीड रोल में है हालांकि फिल्म में अभिषेक बच्चन और यामी गौतम को छोड़कर निम्रत की एक्टिंग की चर्चा ज्यादा हो रही है।

फिल्म का नाम- दसवीं
कलाकार- अभिषेक बच्चन , निमृत कौर और यामी गौतम
निर्देशक- तुषार जलोटा
रिलीज- 7 अप्रैल
ओटीटी- नेटफ्लिक्स और जियो सिनेमा
रेटिंग- 2/5

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन का ओटीटी डेब्यू काफी अच्छा रहा है। उन्होंने ओटीटी पर कई धमाकेदार वेब सीरीज और फिल्मों में काम किया है। एक्टर की बिग बुल ने दर्शकों को सीटियां मारने पर मजबूर कर दिया था। हालांकि उनकी हालिया रिलीज दसवीं दर्शकों को कुछ खास इंप्रेस नहीं कर पाई है। आज नेटफ्लिक्स और जियो सिनेमा पर दसवीं रिलीज हो चुकी है। फिल्म में निम्रत कौर और यामी गौतम भी लीड रोल में है हालांकि फिल्म में अभिषेक बच्चन और यामी गौतम को छोड़कर निम्रत की एक्टिंग की चर्चा ज्यादा हो रही है।

क्या है फिल्म की कहानी

फिल्म दसवीं की कहानी हरियाणा के जाट नेता के आसपास घूमती है। जो जाट नेता गंगा राम चौधरी हैं और वो प्रदेश के मुख्यमंत्री भी हैं। कहानी में दिखाया जाता है कि गंगा राम चौधरी शिक्षा घोटाले को लेकर ही जेल चले जाते हैं जिसके बाद वही घिसी-पिटी कहानी देखने को मिलती है कि मुख्यमंत्री जेल गया तो पीछे से मुख्यमंत्री पद उनकी पत्नी को दे दिया जाता है। पत्नी का रोल निम्रत कौर ने किया है जो खुद बहुत कम पढ़ी लिखी है। हालांकि वो बहुत अच्छे से पद को संभाल लेती है। कहानी में निम्रत की एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं गंगा राम चौधरी जेल से बाहर निकालने का रास्ता ढूढते हैं तो उसके लिए 10 की परीक्षा का बहाना करते हैं लेकिन बाद में वो पढ़ाई को लेकर सीरियस हो जाते हैं और उनके अंदर पढ़ाई को लेकर एक ललक जाग जाती है।

कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब विमला को कुर्सी भा जाती है वो नहीं चाहती कि कोई भी कुर्सी पर बैठे। उधर गंगा राम ऐलान करता है कि जब तक वो दसवीं की पढ़ाई पूरी नहीं करता है तब तक वो मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेगा। विमला कोशिश करती है कि गंगा राम परीक्षा पास नहीं ना कर पाए। अब बाकी की चीजें आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। फिल्म की कहानी कुछ खास नहीं है। कुछ नया नहीं है। शुरुआत से कहानी काफी फ्लैट है। आप थोड़ा बोर हो सकते हैं।