newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

OTT New Release: ओटीटी पर इस हफ्ते रिलीज होने वाली हैं ये धमाकेदार वेब सीरीज, क्राइम-थ्रिलर का मिलेगा डबल-डोज

OTT New Release: आज हम आपको उन फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में बताएंगे जो 11 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच रिलीज के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते कई वेब सीरीज ओटीटी के अलग-अलग प्लेटफार्म पर रिलीज की जाएंगी। जिसमें हिंदी से लेकर इंग्लिश फिल्में तक शामिल हैं।

नई दिल्ली। हर दिन ओटीटी पर तमाम फिल्में, वेबसीरीज और टीवी शोज रिलीज होते रहते हैं। अप्रैल के महीने में भी कई वेब सीरीज और फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं। आज हम आपको उन फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में बताएंगे जो 11 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच रिलीज के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते कई वेब सीरीज ओटीटी के अलग-अलग प्लेटफार्म पर रिलीज की जाएंगी। जिसमें हिंदी से लेकर इंग्लिश फिल्में तक शामिल हैं। तो चलिए जानते हैं।

ott

सीरीज का नाम- आइस एज स्क्रेट टेल
प्लेटफॉर्म- डिज़्नी प्लस हॉटस्टार
रिलीज डेट- 13 अप्रैल

ये फिल्म एक एनिमेटेड फिल्म है जिसमें एक शरारती गिलहरी एक दूसरे गिलहरी के बच्चों को पालती नजर आती है। फिल्म बच्चों के लिए काफी अच्छी है। इसके अलावा आप इसे फैमिली के साथ भी देख सकते हैं। फिल्म 13 अप्रैल को रिलीज होगी।


सीरीज का नाम- अल्ट्रामैन सीजन 2
प्लेटफॉर्म-नेटफ्लिक्स
रिलीज डेट- 14 अप्रैल

अल्ट्रामैन 56 साल के इतिहास वाला एक केरैक्टर है, जिसकी शुरुआत 1966 में जापानी टेलीविजन पर हुई थी।अल्ट्रामैन एक सुपरहीरो है जो चांदी और लाल कवच के साथ दिखता है। अल्ट्रामैन पृथ्वी को बाहरी शक्तियों से बचाने का काम करता है। इसके अभी तक काफी सीजन सामने आ चुके हैं। ये सीरीज एक फैमिली सीरीज है जिसे आप बच्चों के साथ भी देख सकते हैं।


सीरीज का नाम- आटोमनी ऑफ स्कैंडल
प्लेटफॉर्म-नेटफ्लिक्स
रिलीज डेट-15 अप्रैल

इस वेब सीरीज में सिएना मिलर, मिशेल डॉकरी, रूपर्ट फ्रेंड, नाओमी स्कॉट और जोसेट साइमन नजर आने वाले हैं। ये एक क्राइम और थ्रिलर वेब सीरीज होने वाली है जिसे देखने में दर्शकों को बहुत मजा आएगा।


सीरीज का नाम- माई
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
रिलीज डेट- 15 अप्रैल

माई  नेटफ्लिक्स पर रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म थ्रिलर और सस्पेंस से भरी है। माई में साक्षी तंवर अपनी बेटी की मौत का बदला लेती है। ऐसा पहली बार होगा जब साक्षी को इतने धाकड़ किरदार में देखा गया है। सीरीज का ट्रेलर भी काफी मजेदार है। ये ओटीटी पर 15 अप्रैल को रिलीज होगी


सीरीज का नाम- आउटर रेंज
प्लेटफॉर्म-अमेजन प्राइम
रिलीज डेट- 15 अप्रैल
ये कहानी एक ऐसे शख्स की है जो जंगल में फंसे अपने एक परिवार को बचाने के लिए जंगल के अलौकिक रहस्यों का पता लगाता है।