केबीसी में इस सवाल पर मचा बवाल, ट्विटर पर #BoycottKBC करने लगा ट्रेंड
अब सोनी टीवी ने इस मामले पर ट्वीट कर माफी मांग ली है। सोनी टीवी ने लिखा- ‘असावधानी के कारण बुधवार के केबीसी एपिसोड के दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम गलत ढंग से लिख दिया गया। इसके लिए हमें पछतावा है। हमने दर्शकों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए पिछले एपिसोड के लिए खेद व्यक्त किया है।’
नई दिल्ली। इन दिनों अमिताभ बच्चन का चर्चित क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति खबरों में बना हुआ है। इससे पहले भी ये शो सोनाक्षी सिन्हा की वजह से काफी चर्चा में था। हालांकि, एक विवाद के शांत होते ही दूसरे विवाद की वजह से ये शो एक बार फिर से सूर्खियों में बना हुआ है।
इसकी वजह है शो में पूछा गया एक सवाल, जिसकी वजह से शो को बायकॉट करने की लगातार मांग की जा रही है। दरअसल, कौन बनेगा करोड़पति के 6 नवंबर को टेलीकास्ट हुए एपिसोड में मुगल बादशाह औरंगजेब से संबंधित सवाल किया गया जिसके बाद से यह शो विवादों में आ गया।
सवाल था- इनमें से कौन से शासक मुगल सम्राट औरंगजेब के समकालीन थे? इसके ऑप्शन थे- महाराणा प्रताप, राणा सांगा, महाराजा रंजीत सिंह और शिवाजी। शो में छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम सिर्फ शिवाजी के नाम से ऑप्शन में दिया गया। इस कारण से लोग काफी नाराज है। लोगों का मानना है कि शो में ग्रेट छत्रपति शिवाजी महाराज की डिसरिस्पेक्ट की गई है।
लोग सोशल मीडिया पर शो को लगातार बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं और इसके लिए विरोध प्रदर्शन भी कर रहें हैं। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने अमिताभ बच्चन के खिलाफ भी नारेबाजी किया है और पोस्टर जलाए है। कोल्हापुर के शिवसेना प्रमुख रवि किरण इंगवले ने कहा- 2 दिन पहले एक टीवी चैनल पर कौन बनेगा करोड़पति प्रोग्राम में अमिताभ बच्चन ने छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम सिर्फ शिवाजी लिया है। इसलिए अमिताभ बच्चन को माफी मांगनी चाहिए नहीं तो इससे बड़ा आंदोलन आने वाले दिनों में छेड़ा जाएगा। यहां तक की लोग सोनी टीवी से भी माफी की मांग कर रहे हैं।
#Boycott_KBC_SonyTv coz @SonyTV is trying to malign the image of the #Chatrapati #Shivaji by calling him ‘Shivaji’! Whereas barbaric invader #Aurangzeb called as ‘Mughal Samrat’! @SureshChavhanke @shriram_l @cathakursingh @rahulroushan @FaithUnites @KapilMishra_IND pic.twitter.com/TofPnH43gT
— Kritika Khatri (@kk_hjs) November 8, 2019
Bharat (भारत) बहादुर हिंदू राजाओं और योद्धाओं की भूमि है, जिन्होंने बर्बर आक्रमणों को वापस लड़ा। ऐसी महान हस्तियों का अपमान करने का किसी को अधिकार नहीं है! #Boycott_KBC_SonyTv pic.twitter.com/3tkfT5d0hK
— विक्रम चैटर्जी🇮🇳🇮🇱🚩 (@ItsYourBoyVik) November 8, 2019
अब सोनी टीवी ने इस मामले पर ट्वीट कर माफी मांग ली है। सोनी टीवी ने लिखा- ‘असावधानी के कारण बुधवार के केबीसी एपिसोड के दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम गलत ढंग से लिख दिया गया। इसके लिए हमें पछतावा है। हमने दर्शकों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए पिछले एपिसोड के लिए खेद व्यक्त किया है।’
There was an inaccurate reference to Chhatrapati Shivaji Maharaj during Wednesday’s KBC episode, due to inadvertence. We deeply regret the same and being mindful of the sentiments of our viewers have carried a scroll expressing regret during our episode yesterday. #KBC11 pic.twitter.com/FLtSAt9HuN
— Sony TV (@SonyTV) November 8, 2019
अब देखना होगा कि ये विवाद कैसे शांत होता है।