newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Thunivu And Varisu Box Office Collection: साउथ फिल्म Thunivu और Varisu ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से की शुरुआत

Thunivu And Varisu Box Office Collection: अजीत कुमार और थलापति विजय दोनों की फिल्म सिनेमाघरों में कोई उत्साह से कम नहीं है। सुबह से ही सिनेमाघरों के बाहर लाइन लगनी शुरू हो गई थी और कल रिलीज़ हुई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है। यहां हम Thunivu और Varisu फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बताएंगे।

नई दिल्ली। साल 2023 की बड़ी फिल्म रिलीज़ हो गई है। इस साल की शुरुआत साउथ की दो बड़ी फिल्म से हुई है और दोनों ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है। साऊथ सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म वरिसु और अजित कुमार की फिल्म थुनीवु बॉक्स ऑफिस पर पोंगल त्यौहार के मौके पर रिलीज़ हुई है। साउथ भाषा राज्यों में पोंगल को उत्साह के साथ मनाया जाता है और साउथ के दर्शक फिल्मों को अपने उत्साह में भी शामिल करते हैं। ऐसे में अजीत कुमार और थलापति विजय दोनों की फिल्म सिनेमाघरों में कोई उत्साह से कम नहीं है। सुबह से ही सिनेमाघरों के बाहर लाइन लगनी शुरू हो गई थी और कल रिलीज़ हुई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है। यहां हम Thunivu और Varisu फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बताएंगे।

आपको बता दें अजीत कुमार की फिल्म थुनीवु को देखने के लिए रात 1 बजे से ही शो लग गए थे इसके अलावा वारिसु के लिए भी सुबह साढ़े चार बजे के शो लग गए थे। दर्शकों का उत्साह भी अधिक था जहां दर्शकों ने फिल्म देखने के बाद फिल्म को एक मास एंटरटेनर फिल्म बताया जहां पर दर्शकों के मनोरंजन के लिए सारी चीज़ें उपलब्ध हैं। तमिलनाडु राज्य में इन दोनों ही फिल्मों को बेहतरीन स्टार्ट देखने को मिला है।

दोनों ही फिल्म ने करीब 80 से 90 प्रतिशत की दर्शकों की उपस्थिति पहले दिन में देखी। दोनों ही फिल्म के ज्यादातर शो हाउसफुल भी दिखे। दोनों ही फिल्मों का लम्बे समय से इंतज़ार चल रहा था और थुनीवु फिल्म ने अपने पहले ओपनिंग डे में करीब 18 से 20 करोड़ रूपये से ओपनिंग की है। इसके अलावा वारिसु फिल्म ने करीब 17 से 19 करोड़ रूपये की ओपनिंग की है। दोनों ही फिल्मों को की ये कमाई सिर्फ तमिलनाडु के राज्य से ही है। अगर स्क्रीन्स की बात करें तो वारिसु से ज्यादा स्क्रीन थुनीवु को मिला है।

अगर तमिलनाडु के बाहर की बात करें तो पिंकविला की खबर के मुताबिक़ वारिसु ने यहां पर बाजी मारी है और करीब 9 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है वहीं थुनीवु फिल्म ने करीब 8 करोड़ रूपये के आसपास का कारोबार किया है। दोनों ही फिल्मों के कुल कलेक्शन की बात करें तो करीब 54 करोड़ रूपये का कुल कलेक्शन दोनों ही फिल्मों ने पूरे भारत में अपने पहले दिन में किया है। पोंगल के समय में दोनों की ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर सकती हैं। आने वाले समय में त्योहारों का मौसम है ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर बड़ा त्यौहार ये फिल्में दर्शकों को मनाने का मौका दे सकती हैं।