newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Happy Birthday Jacqueline Fernandez: बॉलीवुड की खूबसूरत,हॉट और ग्लैमरस अभिनेत्रीयों में शुमार जैकलीन फर्नांडीज का 37वां जन्मदिन आज,मिस यूनिवर्स श्रीलंका रह चुकी है एक्ट्रेस

Happy Birthday Jacqueline Fernandez: जैकलीन बचपन से ही हॉलीवुड में स्टार बनने की चाहत रखती थीं और उन्होंने अपने इस शौक को पूरा करने के लिए जॉन स्कूल ऑफ अभिनय में एक्टिंग क्लासेस लेती थी। आइए अभिनेत्री जैकलीन के जन्मदिन के मौके पर जानते हैं, इनका बॉलीवुड में करियर और इनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें

नई दिल्ली। बॉलीवुड की खूबसूरत,हॉट और ग्लैमरस अदाकाराओं में शुमार जैकलीन फर्नांडीज 11 अगस्त को अपना जन्मदिन मना रही हैं। अभिनेत्री ने अपनी खूबसूरती के साथ ही अपनी अदाकारी से भी फैंस के दिलों में अलग पहचान बनाई है। पड़ोसी देश श्रीलंका में जन्मीं जैकलीन का बॉलीवुड में सफर काफी लंबा रहा है। अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस का जन्म श्रीलंका के कोलंबो में 11 अगस्त, 1985 को  हुआ था और अदाकारा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई बहरीन में पूरी की। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन का कोर्स पूरा किया। कहा जाता है कि जैकलीन बचपन से ही हॉलीवुड में स्टार बनने की चाहत रखती थीं और उन्होंने अपने इस शौक को पूरा करने के लिए जॉन स्कूल ऑफ अभिनय में एक्टिंग क्लासेस लेती थी। आइए अभिनेत्री जैकलीन के जन्मदिन के मौके पर जानते हैं, इनका बॉलीवुड में करियर और इनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें।

जैकलीन ने मिस यूनिवर्स श्रीलंका का खिताब भी जीता

अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस की खूबसूरती के तो लोग दीवाने हैं। अदाकारा जब अपना कोर्स कम्पलीट करके वापस अपने देश श्रीलंका लौटीं तो उन्होंने यहां पर रिपोर्टिंग के साथ-साथ मॉडलिंग में भी हाथ आजमाना शुरू कर दिया। इसी सिलसिले में अभिनेतेरी ने कई सौंदर्य कॉम्पटिशन में भी भाग लिया। इस तरह से साल 2006 में जैकलीन ने मिस यूनिवर्स श्रीलंका के कॉम्पटिशन में हिस्सा लिया और जीत हासिल की।

जैकलीन की बॉलीवुड इंट्री

बॉलीवुड में अभिनेत्री ने साल 2009 में डेब्यू किया था। इनकी डेब्यू अलादीन फिल्म से हुई थी। इस फ़िल्म में उनके साथ मुख्य किरदार में रितेश देशमुख और अमिताभ बच्चन भी दिखाई दिए थे। इस मूवी में उन्होंने ज्यादा कुछ कमाल तो नहीं कर पाई लेकिन हां जैकलीन की अदाओं और उनकी क्यूटनेस देख लोग उनके दीवाने हो गए थे। भले ही फ़िल्म किसी को पसंद नहीं आई लेकिन जैकलीन के लाखों फैंस बन गए थे। इसके बाद उन्होंने हाउसफुल 2,रेस 2, मर्डर 2, किक, हाउसफुल 3, रेस 3 जैसी तमाम मूवी में काम किया। उनकी ये सारी फिल्में काफी बेहतरीन रहीं। हालांकि, उनकी कुछ फिल्में कमाल नहीं दिखा पाई जैसे रॉय, ए फ्लाइट जट, बैंगिस्तान आदि। इसके अलावा श्रीलंकाई और ब्रिटिश फिल्मों में जैकलीन ने भी काम किया है। अभी कुछ समय पहले उन्होंने कन्नड़ फ़िल्म में भी कैमियो किया है। साथ ही जैकलीन ने कई सारे टीवी शोज की जज भी रह चुकी है।