Happy Birthday Govinda: बॉलीवुड के हीरो नंबर-1 गोविंदा का 59वां जन्मदिन आज, एक्टर का पाकिस्तान से हैं पुराना नाता

Happy Birthday Govinda: हिंदी सिनेमा में कॉमेडी से लेकर हर जोनर की फिल्मों में काम करने वाले गोविंदा को आज पूरे देश के फेवरेट बने हुए हैं। एक्टर आज अपना 59वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं। आइए एक्टर के जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें-

Avatar Written by: December 21, 2022 8:53 am

नई दिल्ली। बॉलीवुड के हीरो नंबर-1 गोविंदा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। एक्टर हिंदी सिनेमा के जाने माने हस्ति हैं। गोविंदा का जन्म 21 दिसंबर 1963 को मुम्बई में हुआ था। इनका पूरा नाम गोविंद अरुण अहूजा हैं, लेकिन एक्टर का गोविंदा स्टेज नाम फेमस हैं। हिंदी सिनेमा में कॉमेडी से लेकर हर जोनर की फिल्मों में काम करने वाले गोविंदा को आज पूरे देश के फेवरेट बने हुए हैं। एक्टर आज अपना 59वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं। आइए एक्टर के जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें-

गोविंदा की लव लाइफ

गोविंदा की जोड़ी उनकी ऑनस्क्रीन हिरोइन के साथ काफी चर्चित हुई जिसमें करिश्मा कपूर और रवीना टंडन का नाम शामिल हैं। एक्टर की रील लाइफ जोड़ी को फैंस इतना पसंद करने लगे थे कि इनकी लगभग हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छाई रहती थी। हालांकि, इनकी रियल लाइफ की क्वीन तो सुनीता अहूजा हैं जिनके प्यार में गिरफ्तार एक्टर गोविंदा ने इनसे साल 1987 में शादी कर ली। दोनों के दो बच्चे भी हैं।

पाकिस्तान से हैं पुराना नाता

वहीं गोविंदा का पाकिस्तान से रिश्ता हैं दरअसल, गोविंदा के पिता अरुण अहूजा का जन्म पाकिस्तान के गुजरानवाला( जो कि पाकिस्तान में स्थित हैं ) में हुआ था। हालांकि, बाद में अरुण ने वहां से मुम्बई का रुख किया और यही काम करने लगे। गोविंदा के जन्म पर ऐसा कहा जाता है कि जब इनका जन्म हुआ था तो इनके पिता इन्हें गोद में नहीं उठाना चाहते थे क्योंकि इनके जन्म के समय में गोविदा की मां साध्वी बन गई थी। जिसकी वजह से इनके पिता को लगता था कि इनकी वजह से उनकी पत्नी ने साध्वी का रूप लिया हैं। वहीं एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन्होंने राजा बाबू, हीरो नंबर-1, कुली नंबर1, नसीब और अंखियों से गोली मारे रे जैसी शानदार फिल्में की हैं।