Taarak Mehta Birth Anniversary: तारक मेहता की बर्थ एनिवर्सरी आज, जानिए कैसे सबके फेवरेट शो ‘Taarak mehta ka ooltah Chashma’ की हुई शुरूआत

Taarak Mehta Birth Anniversary: इस शो के हर एक सदस्य से लोग कनेक्ट कर पाते हैं। क्या आपको पता हैं कि इस शो की शुरूआत कैसे हुई, किसने इस शो की शुरूआत की। तारक मेहता एक दिग्गज कॉलमनिस्ट हैं इनका जन्म 26 दिसंबर 1929 को अहमादाबाद में हुआ था। आइए इनके जन्मदिन पर जानते हैं इनसे जुड़ी कुछ खास बातें-

Avatar Written by: December 26, 2022 9:42 am

नई दिल्ली। तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो किसे नहीं पसंद हैं बच्चे से लेकर बड़े तक हर कोई इस शो के दीवाने हैं। इस शो को पसंद करने वालों की  संख्या काफी हैं। शायद ही कोई होगा जो इस शो के बारे में नहीं जानता होगा। 13 साल बाद इस शो के किरदार भी बदल चुके हैं लेकिन शो की पॉपुलैरिटी अभी भी बनी हुई हैं। इस शो के हर एक सदस्य से लोग कनेक्ट कर पाते हैं। क्या आपको पता हैं कि इस शो की शुरूआत कैसे हुई, किसने इस शो की शुरूआत की। तारक मेहता एक दिग्गज कॉलमनिस्ट हैं इनका जन्म 26 दिसंबर 1929 को अहमादाबाद में हुआ था। आइए इनके जन्मदिन पर जानते हैं इनसे जुड़ी कुछ खास बातें-

तारक मेहता की लेख

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो तारक मेहता के कॉलम दुनिया ने ऊंधा चश्मा पर आधारित हैं। तारक मेहता एक भारतीय लेखक हैं, इन्होंने गुजराती भाषा में दुनिया ने ऊंधा चश्मा नाम का लेख लिखा, जिसके कारण यह काफी फेमस हो गए। इनके कॉलम के प्रोड्यूसर असित मोदी को साल 2008 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल बनाने का फैसला लिया असित मोदी को इनके दोस्त ने इस शो को बनाने का आइडिया दिया था। इस बात की जानकारी खुद असित मोदी ने दी थी। असित मोदी ने आगे यह भी बताया कि जब यह शो बनाने वाले थे तब उन्हें नहीं पता था कि यह शो इतना हिट शो होगा।

तारक मेहता की पर्सनल लाइफ

तारक मेहता की पर्सनल लाइफ कती बात करें तो इन्होंने दो शादी की थी  इनकी पहली पत्नी का नाम इल्ला हैं जिन्होंने बाद में मनोहर दोषी से शादी कर ली थी। हालांकि, इल्ला की साल 2006 में निधन हो गया। इन दोनों की एक बेटी भी हैं जिसका नाम इशानी शाह हैं जो अमेरिका में रहती हैं। वहीं बाद में तारक मेहता ने साल 2000 में दूसरी शादी की जिनका नाम इन्दु हैं। तारक मेहता ने 87 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहा। हालांकि, इस शो के जरिए आज भी तारक मेहता सबके दिल में हैं।