Video: ‘तुआडा कुत्ता टॉमी’ फेम यशराज ने फिर से बनाया शहनाज गिल के डायलॉग पर गाना, वीडियो वायरल

Video: वीडियो के शेयर होने के बाद से ही उनके फैंस और सेलिब्रिटीज़ ने दोनों की पोस्ट का कमेंट बॉक्स भर दिया है। यशपाल के इस वीडियो को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। इससे पहले भी यशराज ने ‘पवरी होरी है’, ‘बिगिनी शूट’ और ‘रसोड़े में कौन था’ पर गाने बनाते थे जो काफी फेमस भी हुए थे।

Avatar Written by: January 21, 2022 4:42 pm
shahnaj

नई दिल्ली। सेलिब्रिटी और टिक टॉकर्स के डायलॉग्स को धुन के साथ मिक्स एंड मैच करके फनी वीडियोज़ बनाने वाले यशराज इस बार शहनाज़ गिल पर वीडियो बनाकर फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। उन्होंने ‘तुआडा कुत्ता टॉमी’ को अपने ट्रैक पर रिकॉर्ड करके पूरे देश में प्रसिद्ध हो गए थे। इस बार उन्होंने एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के साथ ‘बोरिंग डे’ (Boring Day) एक नया गीत बनाया है। यशराज के साथ शहनाज गिल ने भी गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो शेयर किया। यह वीडियो क्लिप रियलिटी टेलीविजन शो ‘बिग बॉस 13’ में शहनाज गिल के संवादों से मिलकर बना है। शेयर किए हुए वीडियो क्लिप के आखिरी हिस्से में शहनाज यशराज के साथ गाती और नाचती नजर आ रही हैं।

yashraj 2

वीडियो के शेयर होने के बाद से ही उनके फैंस और सेलिब्रिटीज़ ने दोनों की पोस्ट का कमेंट बॉक्स भर दिया है। यशपाल के इस वीडियो को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। इससे पहले भी यशराज ने ‘पवरी होरी है’, ‘बिगिनी शूट’ और ‘रसोड़े में कौन था’ पर गाने बनाते थे जो काफी फेमस भी हुए थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

यशराज ने एक इंटरव्यू में डायलॉग्स पर सॉन्ग बनाने के इस आइडिया के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘मेरे सभी वीडियो का एक ढांचा होता है, एक परिचय, एक पुल और एक कोरस। मैं पहले यह सुनिश्चित करता हूं कि मैं संवादों का उपयोग कर रहा हूं  लेकिन फिर यह एक गीत की तरह लगना चाहिए। शायद यही वजह है कि लोग मेरे काम को एन्जॉय कर रहे हैं और लोगों को मेरा काम काफी पसंद आ रहा है।’

shajnaz gill

बीते दिनों  शहनाज गिल कलर्स के एक टैलेंट शो ‘हुनरबाज’ के एक नए टीजर में दिखाई पड़ीं थीं जिसमें वो शेरशाह का गाना ‘रांझा’ गाती हुई दिखाई दीं। उन्होंने कहा, ‘मेरे अंदर भी एक हुनर ​​है जो मुझे खुशी और सुख देता है।’