#Bhediya Twitter Review: ओवरएक्टिंग से भरी है वरुण-कृति की भेड़िया, जानें क्यों फिल्म को कॉपी बता रहे यूजर्स

#Bhediya Twitter Review: बात अगर फिल्म की कहानी की करें तो इसमें वरुण धवन को भेड़िया काट लेता है जिसके बाद रात में उनके शरीर में कई बदलाव होते हैं। वो रात के अंधेरे में खूंखार भेड़िया बन जाते है और दिन के उजाले में मासूस।

Avatar Written by: November 25, 2022 9:23 am

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर फिल्म भेड़िया आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में वरुण धवन और कृति सेनन के अलावा अभिषेक मुखर्जी भी नजर आने वाले हैं। फिल्म में कॉमेडी और हॉरर देखने को मिलने वाला है। हालांकि फिल्म की कहानी का कॉन्सेप्ट काफी पुराना है और शायद यही वजह है कि कुछ यूजर्स सोशल मीडिया पर फिल्म को कॉपी बता रहे हैं। बता दें कि फिल्म का बजट 60 करोड़ है और उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म पहले दिन 7-8 करोड़ की कमाई करने में कामयाब होगी। तो चलिए जानते हैं कि फिल्म की कहानी क्या है और फैंस इसे लेकर क्या कह रहे हैं।

राहुल रॉय की जुनून की याद दिलाएगी फिल्म

बात अगर फिल्म की कहानी की करें तो इसमें वरुण धवन को भेड़िया काट लेता है जिसके बाद रात में उनके शरीर में कई बदलाव होते हैं। वो रात के अंधेरे में खूंखार भेड़िया बन जाते है और दिन के उजाले में मासूस। वरुण को खुद नहीं पता होता कि वो भेड़िया क्यों बन रहे हैं। अपने दोस्त की इस समस्या का समाधान निकालने के लिए तीनों दोस्त मिलकर काम करते हैं। बाकी वरुण धवन को इस समस्या से निजात मिलेगी या नहीं..ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। फिल्म को सोशल मीडिया पर मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। लोगों को भेड़िया देखकर राहुल रॉय की फिल्म जुनून याद आ रही है।

 

 

फिल्म को मिला ठीक-ठाक रिस्पांस

एक यूजर ने फिल्म को लेकर कहा- भयानक प्रदर्शन और वेयरवोल्फ की नकल करने की घटिया कोशिश, घटिया आइटम नंबर ठुमकेश्वरी के माध्यम से हिंदू भावनाओं का अनावश्यक उपहास। ईश्वरी क्यों?। वहीं केआरके ने फिल्म को सबसे वाहियात फिल्म बताया है। एक अन्य यूजर ने लिखा- इतनी बोरिंग फिल्म नहीं देखी..। वरुण धवन फिल्म में कर क्या रहे हैं..। ओवर एक्टिंग से भरी है फिल्म…।  वहीं कुछ लोगों को फिल्म एंटरटेन करने में कामयाब रही है। यूजर्स फिल्म की तारीफ करते हुए कह रहे हैं कि फिल्म के वीएफएक्स कमाल हैं।