newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

विवादों में घिरी फिल्म सड़क-2, VHP ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने का लगाया आरोप

विश्व हिन्दू परिषद के प्रवक्ता विजय शंकर तिवारी ने अपने ट्वीट में लिखा है, “महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सड़क 2’ में एक बार फिर हिन्दू आस्था को अपमानित किया गया है, जिसे हॉटस्टार में दिखाया जाएगा, फिल्म केवल नेपोटिज्म के प्रोडक्ट्स भरे पड़े हैं, जिन्हें महेश भट्ट आगे बढ़ा रहे हैं। केन्द्र सरकार इस पर कार्यवाही करे।”

नई दिल्ली। महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सड़क 2’ का ट्रेलर बुधवार सुबह रिलीज कर दिया गया। लेकिन ट्रेलर रिलीज के साथ ही विवादों में भी फंस चुका है। एक तरफ जहां नेपोटिज्म की वजह से ट्रेलर को लोगों का गुस्सा सहना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर विश्व हिंदू परिषद ने फिल्ममेकर महेश भट्ट पर एंटी हिंदू फिल्म बनाने के आरोप लगाए हैं।

Sadak 2 Poster

विश्व हिंदू परिषद ने लगाए महेश भट्ट पर आरोप

विश्व हिन्दू परिषद के प्रवक्ता विजय शंकर तिवारी ने अपने ट्वीट में लिखा है, “महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सड़क 2’ में एक बार फिर हिन्दू आस्था को अपमानित किया गया है, जिसे हॉटस्टार में दिखाया जाएगा, फिल्म केवल नेपोटिज्म के प्रोडक्ट्स भरे पड़े हैं, जिन्हें महेश भट्ट आगे बढ़ा रहे हैं। केन्द्र सरकार इस पर कार्यवाही करे।”

Vijay Shankar Tweet

वहीं, दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा- “सुनील दत्त के बेटे हैं संजय दत्त, महेश भट्ट की बेटियाँ हैं पूजा और आलिया, सिद्धार्थ रॉय कपूर के भाई हैं आदित्य, इन सबकी फिल्म है सड़क-2, जो आज रिलीज हुई है, अब महेश भट्ट को बताना होगा कि तुम्हारा और तुम्हारी फिल्म का हश्र खान ब्रदर्स जैसा ही होगा। यही नेपोटिज्म है।”

Vijay Shankar Tweet

वहीं, नेपोटिज्म विवाद में घिरे होने की वजह से फिल्म सड़क-2 को नुकसान देखना पड़ रहा है। यूट्यूब पर यह सबसे ज्यादा नापसंद किया जाने वाला बॉलीवुड ट्रेलर बन चुका है। इसे अब तक 1.6 मिलियन लोगों ने dislike किया है।

Sadak 2
बता दें कि इस फिल्म में संजय दत्त, आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर के अलावा फिल्म में जिशु सेनगुप्ता, मकरंद देशपांडे, गुलशन ग्रोवर, प्रियंका बोस, मोहन कपूर और अक्षय आनंद भी नजर आएंगे। 29 साल पहले भी ‘सड़क’ महेश भट्ट ने बनाई थी और फिर से ‘सड़क 2’ के निर्देशक महेश भट्ट ही हैं। फिल्म 28 अगस्त को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।