
नई दिल्ली। 9 दिसंबर यानी कल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की पहली सालगिरह थी। इस दौरान फैंस ने दोनों प्यारे स्टार्स को भर-भरकर बधाइयां दी। कल से लेकर अभी तक सोशल मीडिया पर कैटरीना और विक्की कौशल ट्रेंड कर रहे हैं। ये बात तो सभी जानते हैं कि अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी के लिए कपल वेकेशन पर हैं। जहां से दोनों की प्यारी-प्यारी फोटोज भी सामने आ रही हैं। इसी बीच विक्की कौशल का एक डांस करते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो बिलकुल देसी अंदाज में नाचते दिख रहे हैं।
अंग्रेजी बीट पर विक्की का देसी भांगड़ा
विक्की कौशल का एक डांस वीडियो तेजी से ट्रेंड में है। वीडियो में विक्की शार्ट्स में हैं और अंग्रेजी म्यूजिक पर भांगड़ा करते दिख रहे हैं। वहीं कैटरीना विक्की की डांस करते हुए वीडियो बना रही है और बीच-बीच में हंस भी रही हैं। इसके अलावा कैटरीना ने भी सोशल मीडिया पर उस डांस वीडियो को शेयर किया है।
#KatrinaKaif shares a hilarious video of @vickykaushal09 on their first marriage anniversary pic.twitter.com/q1nE6sKopj
— Faridoon Shahryar (@iFaridoon) December 9, 2022
साथ ही एक प्यारी सी फोटो भी शेयर की है जिसमें वो रेड हाईनेक में दिख रही हैं, जबकि विक्की ब्लैक केचुअल में नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस फोटोज में बिल्कुल सादगी के साथ नजर आ रही हैं और दोनों एक साथ बहुत ही प्यारे लग रहे हैं।
View this post on Instagram
विक्की ने जाहिर किया प्यार
विक्की भी अपने प्यार का इजहार करने में पीछे नहीं हटे। उन्होंने लिखा-” समय उड़ता है … लेकिन यह आपके साथ सबसे जादुई तरीके से उड़ता है मेरे प्यार। हमारी शादी को एक साल मुबारक हो। मैं तुमसे ज्यादा प्यार करता हूँ जितना तुम कभी सोच भी नहीं सकती”।
View this post on Instagram
एक्टर ने वेकेशन की कुछ अनसीन फोटोज भी शेयर की है जिसमें कैटरीना विक्की की बाहों में आराम कर रही हैं। दोनों साथ में क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। फैंस भी दोनों की प्यारी-प्यारी फोटोज देखकर बहुत खुश हैं और उन्हें दुआएं भी दे रहे हैं। बता दें कि कैटरीना और विक्की ने प्राइवेट तरीक से सवाई माधोपुर में सात फेरे लिए थे।