मायावती बायोपिक के लिए तैयारी शुरू, फाइनल हुई ये स्टार
इन दिनों बॉलीवुड में बायोपिक बनाने का चलन से चल पड़ा है। डॉ. मनमोहन सिंह, बाल ठाकरे, एनटी रामाराव, नरेंद्र मोदी और जयललिता के बाद दलित राजनीति को ताकतवर बनाने वाली मायावती के जीवन पर जल्द ही बायोपिक बनने वाली है।
नई दिल्ली। इन दिनों बॉलीवुड में बायोपिक बनाने का चलन से चल पड़ा है। डॉ. मनमोहन सिंह, बाल ठाकरे, एनटी रामाराव, नरेंद्र मोदी और जयललिता के बाद दलित राजनीति को ताकतवर बनाने वाली मायावती के जीवन पर जल्द ही बायोपिक बनने वाली है।
सूत्रों की मानें तो फिल्म को जॉली एलएलबी डायरेक्टर सुभाष कपूर डायरेक्ट करने वाले हैं और फिल्म में मायावती का किरदार निभाने के लिए आठ हीरोइनों का नाम शॉर्टलिस्ट किया गया लेकिन आखिरकार फिल्म के लिए विद्या बालन को अप्रोच किया गया है।
बता दें विद्या बालन, फिलहाल एक वेब सीरीज पर भी काम कर रही हैं। इसमें वो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभा रही हैं।
इससे पहले सुभाष कपूर, ‘मोगुल’ नाम की बॉयोपिक पर काम करने वाले थे। लेकिन सुभाष पर मीटू के तहत आरोप लगा और उन्हें इस प्रोजेक्ट से हाथ धोना पड़ा।