newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Vivek Agnihotri: ‘सच बहुत खतरनाक चीज है, ये लोगों से…’, द कश्मीर फाइल्स को प्रोपेगेंडा बताने वाले नदाव लैपिड को विवेक अग्निहोत्री की दो-टूक

Vivek Agnihotri: फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के जूरी प्रमुख नदाव लैपिड के फिल्म को वलगर और फिक्स प्रोपगैंडा कहने के बाद से विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अनुपम खेर से लेकर द कश्मीर फाइल्स के कई एक्टर्स इसपर अपनी राय रख चुके हैं

नई दिल्ली। बॉलीवुड की मचऑवेटेड फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर विवाद जारी है। फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के जूरी प्रमुख नदाव लैपिड के फिल्म को वल्गर और फिक्स प्रोपगैंडा कहने के बाद से विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले को लेकर अनुपम खेर से लेकर द कश्मीर फाइल्स के कई एक्टर्स अपनी राय रख चुके हैं। अब मामले पर फिल्म के निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री का बयान सामने आया है। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन इशारों-इशारों में काफी कुछ कह दिया है। तो चलिए जानते हैं कि विवेक ने क्या कहा है..।

विवेक की दो-टूक

कटाक्ष करने के लिए विवेक ने हमेशा की तरह सोशल मीडिया का सहारा लिया है। उन्होंने बिना किसी का नाम लिखे अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा- सच बहुत खतरनाक चीज है..ये लोगों से झूठ बुलवा सकता है। यूजर्स इस पोस्ट को  नदाव लैपिड के बयान से जोड़ रहे हैं। हालांकि पोस्ट में किसी का नाम नहीं है लेकिन यूजर्स का मानना है कि ये  नदाव लैपिड को उनके घटिया बयान का दो- टूक जवाब है। ये बात तो सभी जानते हैं कि विवेक की द कश्मीर फाइल्स को पूरे भारत देश का प्यार मिला था और कई राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री तक कर दिया था। इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचारों को दिखाया गया था। हालांकि विपक्ष की तरफ से फिल्म को विरोध झेलना पड़ा था।

अनुपम खेर ने भी लगाई नदाव लैपिड की क्लास

विवेक से पहले अनुपम खेर भी जूरी प्रमुख नदाव लैपिड के बयान को गलत बताया है। उन्होंने कहा है कि भगवान से प्रार्थना है कि नदाव लैपिड को सद्बुद्धि दे। उन्होंने फिल्म की कुछ फोटोज शेयर कर लिखा-‘झूठ का कद कितना भी ऊंचा क्यों ना हो..सत्य के मुक़ाबले में हमेशा छोटा ही होता है..।अनुपमा ने इंटरव्यू में कहा कि अगर ‘होलोकास्ट सही हो सकती है तो द कश्मीर फाइल्स क्यों नहीं..। खैर मामले में कई स्टार्स के बयान आ रहे हैं।यूजर्स भी अपनी अलग-अलग राय दे रहे हैं।