The Kashmir Files: कश्मीर फाइल्स की रिकॉर्डतोड़ कमाई देख गदगद हुए विवेक अग्निहोत्री, बोले- ‘पैसों की बात नहीं…’

The Kashmir Files: बीते दिनों ही फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर एक खबर सामने आई थी कि ये फिल्म संयुक्त अरब अमीरात में भी रिलीज होने जा रही है। विवेक अग्निहोत्री की ये फिल्म 7 अप्रैल 2022 को यूएई के सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। ताजा जानकारी के मुताबिक, यूएई के सेंसर बोर्ड की तरफ से फिल्म को बिना किसी कट के पास भी कर दिया है।

रितिका आर्या Written by: March 31, 2022 12:52 pm
kashmir files

नई दिल्ली। कश्मीरी पंडितों के पलायन और उनपर हुए जुल्मों को दर्शाती निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी है। सिनेमाघरों में निर्देशक एसएस राजामौली की नई फिल्म ‘आरआरआर’ के रिलीज के बाद भी The Kashmir Files का जादू बरकरार है। फिल्म की कमाई का आंकड़ा भी दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। 19 दिन में ही द कश्मीर फाइल्स ने 234.03 करोड़ कमा डाले हैं। साथ ही इस दौरान फिल्म ने कई बड़ी-बड़ी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर डाले हैं। 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने के साथ ही निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की खुशी देखने को मिल रही है। वहीं, अब इस पर विवेक अग्निहोत्री का पहला रिएक्शन भी देखने को मिल रहा है।


बीते दिन बुधवार को विवेक अग्निहोत्री मुंबई के जुहू इलाके में स्थित एक सलून के बाहर स्पॉट किए गए। जहां मीडिया फोटोग्राफर्स ने विवेक अग्निहोत्री को उनकी फिल्म को मिली सफलता के लिए बधाई दी। इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक शख्स विवेक से द कश्मीर फाइल्स के 200 करोड़ी होने की बात कर रहा है। शख्स की इस बात पर विवेक अग्निहोत्री जवाब देते हुए ये कह रहे हैं, ‘यार पैसे की बात नहीं है…लोगों के दिल जुड़ गए यही काफी है।’ कुछ ही घंटे पहले सामने आए विवेक अग्निहोत्री के इस वीडियो को अब तक लाखों लाइक्स मिल चुके हैं साथ ही वीडियो जमकर शेयर भी किया जा रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


UAE में रिलीज होगी फिल्म

बीते दिनों ही फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर एक खबर सामने आई थी कि ये फिल्म संयुक्त अरब अमीरात में भी रिलीज होने जा रही है। विवेक अग्निहोत्री की ये फिल्म 7 अप्रैल 2022 को यूएई के सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। ताजा जानकारी के मुताबिक, यूएई के सेंसर बोर्ड की तरफ से फिल्म को बिना किसी कट के पास भी कर दिया है। विवेक अग्निहोत्री ने इसे अपनी बड़ी जीत बताई थी क्योंकि वो काफी लम्बे समय से वहां पर फिल्म को रिलीज करना चाहते थे।