
नई दिल्ली।भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी क्वीन काजल राघवानी हैं, जो अपनी मासूम अदाओं से सबका दिल जीत लेती हैं। काजल राघवानी 33 साल की हैं और अब तक सिंगल हैं। एक्ट्रेस की खेसारी लाल यादव संग अफेयर की खबरें आई थी लेकिन वो मात्र अफवाहें थी। अब एक्ट्रेस ने अपनी शादी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है कि कब शादी करने वाली है। हाल ही में काजल ने अपने इंस्टा पर लाइव किया और फैंस से खूब सारी बातें की।तो चलिए जानते हैं कि काजल ने क्या कुछ कहा है।
View this post on Instagram
शादी को लेकर क्या बोली काजल
काजल राघवानी की फिल्म सास का मुंह काला, बहू का बोलबाला आज रिलीज हो रही है और इसकी जानकारी देते हुए एक्ट्रेस ने लाइव किया। लाइव में एक्ट्रेस ने फैंस से अपनी फिल्म देखने की अपील की, साथ ही फैंस जन्माष्टमी की बधाई दी। काजल ने कहा कि वो फिलहाल शूटिंग में बिजी हैं और दही हाड़ी नहीं देख पाएंगी। जिसके बाद एक यूजर ने एक्ट्रेस ने शादी का सवाल पूछा तो काजल ने नाराज होते हुए कहा कि हर वक्त शादी के पीछे क्यों पड़े रहते हैं..अभी शादी का कोई इरादा नहीं है क्योंकि अभी करियर में बहुत कुछ करना है।
फैंस ने लुटाया प्यार
काजल के जवाब से साफ है कि फिलहाल काजल का शादी का कोई मूड नहीं है, वो सिर्फ और सिर्फ अपने करियर पर फोकस करना चाहती हैं। वही लाइव के दौरान फैंस ने भी काजल की खूब तारीफ की। एक दूसरे यूजर ने लिखा- लाइव में क्यूटीपाई लग रही हैं आप। एक दूसरे ने लिखा- मेरी प्यारी काजल दीद…. आपका मुस्कुराना, मेरा मुस्कुराना है या मैं आपके दिल से दीदी मानता हूं मैं हर लड़का जैसा नहीं हूं दीदी।