newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ott Releases: PS-1, Goodbye और Bimbisara को कब और किस OTT प्लैटफॉर्म पर देखें

Ott Releases: PS-1, Goodbye और Bimbisara को कब और किस OTT प्लैटफॉर्म पर देखें बहुत से दर्शक इन फिल्मों के ओटीटी रिलीज़ का भी इंतज़ार कर रहे हैं यहां हम इन तीनों फिल्म की ओटीटी रिलीज़ के बारे में बताएंगे।

नई दिल्ली। पोंनियिन सेलवन 1 फिल्म सिनेमाघर में अभी भी खूब अच्छा बिजनेस कर रही है। इस फिल्म में चर्चित सितारे हैं और इस फिल्म को मणिरत्नम जैसे डायरेक्टर ने बनाया है। ये फिल्म भारतीय संस्कृति और हिन्दू साम्राज्य की कहानी को कहती है। दो भाग में बनी इस फिल्म ने सिनेमाघर में काफी अच्छा कारोबार कर लिया है। इस फिल्म को सिनेमाघर में देखने के लिए अभी भी दर्शकों की संख्या कम नहीं हुई है। इसके अलावा गुडबाय फिल्म ने भले ही उतनी कमाई न की हो लेकिन इस फिल्म को भी जितने दर्शकों ने देखा है सबने इस फिल्म की तारीफ करी है। वहीं बिम्बिसार फिल्म का काफी समय से दर्शक इंतज़ार कर रहे हैं। ऐसे में बहुत से दर्शक इन फिल्मों के ओटीटी रिलीज़ का भी इंतज़ार कर रहे हैं यहां हम इन तीनों फिल्म की ओटीटी रिलीज़ के बारे में बताएंगे।

पोंनियिन सेलवन 1 ओटीटी रिलीज़

पोंनियिन सेलवन भारतीय इतिहास के सबसे बड़े साम्राज्य (Indian Dynasty) की कहानी कहती है। इस साम्राज्य की कहानी, फिल्म के रूप में तो कम ही गढ़ी गई इसके अलावा इतिहास में भी इसकी चर्चा कम ही देखने को मिलती है। बहुत कम ही लोग भारत के इस बड़े साम्राज्य चोल वंश (Chola Empire) की कहानी और इतिहास से परिचित होंगे। ऐसे में पोंनियिन सेलवन का निर्माण करना बेहद ही रोचक और ऐतिहासिक जानकारी देने वाला विषय है।इस फिल्म की ओटीटी रिलीज़ की भी चर्चा चरम पर है। जहां फैंस सिनेमाघर (Theatre) में जाकर इस फिल्म को देखने का मन बना रहे हैं वहीं कुछ इस फिल्म की ओटीटी रिलीज़ (PS-1 Ott Release Date) भी जानना चाह रहे हैं। आपको बता दें फिलहाल इस फिल्म के डिजिटल राइट्स अमेज़ॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) के पास हैं। जिन्हें 125 करोड़ रूपये में पोंनियिन सेलवन के डिजिटल राइट्स को बेचा गया है। इस फिल्म को 11 नवंबर के आसपास ओटीटी प्लेटफार्म अमेज़ॉन प्राइम पर रिलीज़ किया जाएगा।

गुड बाय ओटीटी रिलीज़ डेट

जो लोग फिल्म गुडबाय की ओटीटी रिलीज़ डेट जानना चाहते हैं उनके लिए बता दें कि ये फिल्म के ओटीटी डेट्स (Ott Release Date) का अभी तक की घोषणा नहीं हुई है। लेकिन जैसा की देखा जा रहा है इस फिल्म के ओटीटी राइट्स और डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स के पास हैं ऐसे में संभावना है कि इस फिल्म को नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया जाए। सिनेमाघर में रिलीज़ होने के बाद लगभग 1 से 2 महीने में ओटीटी प्लेटफार्म (Goodbye Ott Release) पर रिलीज़ होती है। अगर इस फिल्म के बारे में बात करें तो ये फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर नवंबर महीने के मध्य में देखने को मिल सकती है।

बिम्बिसार ओटीटी रिलीज़ डेट

ज़ी 5 पर इस फिल्म को 21 अक्टूबर को रिलीज़ कर दिया जाएगा। जहां पर जाकर आप इस फिल्म को देख सकते हैं। आपको बता दें इस फिल्म को 5 अगस्त को रिलीज़ किया गया था। फिल्म को क्रिटिक की तरफ से काफी अच्छा रेस्पोंस मिला था।