newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Atal Biopic: कौन सा कलाकार निभाएगा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक में अटल जी की भूमिका

Atal Biopic: कौन सा कलाकार निभाएगा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक में अटल जी की भूमिका, अब ऐसी खबर आ रही है कि मेकर्स ने अटल बिहारी के रोल के लिए फ़िलहाल एक चेहरे को फाइनल कर लिया है।

नई दिल्ली। जब से इस बात का एलान हुआ कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक बनने जा रही है तब से लोग फिल्म को लेकर उत्साहित हैं। कुछ दिन पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक का एलान हुआ था तब से लोग जहां फिल्म के आने का इन्तजार कर रहे हैं वहीं वो इस फिल्म में अटल जी का रोल, कौन निभाएगा ये भी जानना चाहते हैं। आपको बता दें फिल्म “मैं रहूं या न रहूं, देश रहना चाहिए” की कहानी “द अनटोल्ड वाजपेयी एंड पैराडॉक्स” पर आधारित है। फिलहाल मेकर्स ने अटल जी के रोल को निभाने वाले चेहरे की तलाश में हैं और सूत्रों से पता चल रहा की मेकर्स ने एक एक्टर पर ज्यादा विश्वास जताया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vinod Bhanushali (@vinod.bhanushali)

कौन कलाकार निभाएगा अटल जी का किरदार

जब से अटल जी पर फिल्म निर्माण करने की खबर सामने आयी है तब से सभी के दिमाग में सिर्फ एक बात चल रही है कि आखिर वो किस कलाकार को अटल जी की भूमिका निभाते देखेंगे। मेकर्स को भी एक ऐसे चेहरे की तलाश थी जो अटल जी के रोल के साथ इन्साफ कर सके। अब ऐसी खबर आ रही है कि मेकर्स ने अटल बिहारी के रोल के लिए फ़िलहाल एक चेहरे को फाइनल कर लिया है। जी हां पिंकविला की एक खबर के अनुसार फिल्म के करीबी सोर्स ने दावा किया है कि अटल जी के किरदार को निभाने का मौका चर्चित कलाकार पंकज त्रिपाठी को मिल सकता है। पंकज त्रिपाठी ओटीटी की दुनिया के सितारे हैं पर उनकी हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म शेरदिल बॉक्स ऑफिस पर उतना कमाल नही कर सकी थी।

इस फिल्म को अटल जी के 99वें जन्मदिन के अवसर पर रिलीज़ करने की संभावना है। फिल्म 2023 की शुरुआत में शूट होने के लिए जाएगी और उसके बाद 2023 में क्रिसमस के मौके पर इस फिल्म को रिलीज़ किया जायेगा। फिल्म को प्रोड्यूस विनोद भानुशाली और संदीप सिंह कर रहे हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी पर भी फिल्म का निर्माण किया जा चुका है फिल्म ने भले ही ठीक-ठाक कमाई की हो लेकिन विवेक ओबरॉय के किरदार से लोग खुश नहीं थे और अब पूर्व प्रधानमंत्री की भूमिका कौन और कैसे निभाएगा ये फिल्म आने के बाद पता चलेगा।