newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shamshera star Sanjay Dutt: शमशेरा फिल्म के लिए संजय दत्त ने किया कौन सा खुलासा, रणबीर और दक्षिण भाषा निर्देशकों के लिए कही बड़ी बात

Shamshera star Sanjay Dutt: शमशेरा फिल्म के लिए संजय दत्त ने किया कौन सा खुलासा, रणबीर और दक्षिण भाषा निर्देशकों के लिए कही बड़ी बात रणबीर के पास पवित्र आत्मा है वो ईमानदार व्यक्ति है जो हर किसी का सम्मान करता है उसकी नैतिक मूल्य और भावनाएं बहुत ऊंची हैं और यह चींजें जिन्दगी में बहुत जरूरी हैं क्योंकि वह एक प्रसिद्ध परिवार से आता है|

नई दिल्ली| बॉलीवुड के स्टार संजय दत्त जल्द ही आपको करण मल्होत्रा की फिल्म शमशेरा में दरोगा शुद्ध सिंह की भूमिका में दिखने वाले हैं| संजय दत्त का यह किरदार लार्जर दैन लाइफ किरदार होने वाला है जहां उनका और  रणबीर कपूर का सामना होने वाला है| संजय दत्त का कांचा चीना वाला रोल तो आपको याद ही होगा जिसे संजय दत्त ने फिल्म अग्निपथ में निभाया था| अग्निपथ को भी डायरेक्टर करण मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया था और अब एक बार फिर से दोनों फिल्म लेकर आ रहे हैं – शमशेरा|

शमशेरा के किरदार के बारे में क्या कहा 

जब संजय दत्त से फिल्म में निभाए गए उनके किरदार दरोगा शुद्ध सिंह के लुक्स और चरित्र के बारे में पूछा गया, संजय दत्त ने कहा,” शुद्ध सिंह एक मजाकिया आदमी है, खतरनाक भी है और कठोर हृदय वाला धूर्त आदमी है, मेरे चरित्र के कई रंग आपको फिल्म में देखने को मिलेंगे| अगर शुद्ध सिंह के लुक्स की बात करें तो, करण (डायरेक्टर) मेरे पास कुछ रेखाचित्र (स्केचेस) लेकर आये और कहा, आपको ये पहनना है, टीका लगाना है, लम्बी पिगटेल (बालों की चोटी) और बड़ी मूंछ रखनी है| बस तब मैंने हां कर दिया और बोला फिल्म  करते हैं|”

अधीरा और शमशेरा की तुलना पर क्या कहा 

उनसे जब पूछा गया कि लोग आपके इस किरदार को केजीएफ़ 2 फिल्म के अधीरा के चरित्र से तुलना कर रहे हैं, उन्होंने कहा, “दोनों अलग हैं, आप उन्हें एक दूसरे से तुलना नही कर सकते| अधीरा खतरनाक किरदार था, जीवन में गम्भीर और शुद्ध सिंह से भिन्न था जो मजाकिया के साथ खतरनाक भी है|

बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय कलाकार के बारे में क्या कहा 

संजय दत्त से जब पूछा गया कि वो दक्षिण भाषा में फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर और एक्टर को, बॉलीवुड से कैसे भिन्न देखते हैं इसका जवाब देते हुए उन्होंने बताया, दोनों में कोई भिन्नता नही है, कलाकार, कलाकार है, हम सब अभिनय करते हैं, निर्देशक की सुनते हैं और पटकथा के अनुसार काम करते हैं| अगर डायरेक्टर की बात करें तो सभी निर्देशक ही अपना श्रेष्ठ काम देना चाहते हैं| मैं, प्रशांत (केजीएफ़ 2 के डायरेक्टर) और करण के बीच कोई भिन्नता नही पाता हूं| हम सब भारतीय फिल्म उद्योग से हैं और ऐसे ही काम करते हैं|”

रणबीर कपूर के बारे में क्या कहा 

जब संजय दत्त से रणबीर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, रणबीर के पास पवित्र आत्मा है वो ईमानदार व्यक्ति है जो हर किसी का सम्मान करता है उसकी नैतिक मूल्य और भावनाएं बहुत ऊंची हैं और यह चींजें जिन्दगी में बहुत जरूरी हैं क्योंकि वह एक प्रसिद्ध परिवार से आता है| इसके अलावा संजय दत्त ने रणबीर को सलाह देते हुए कहा, ज्यादा से ज्यादा एक्सप्लोर(चीज़ों को ढूँढना, जवाब तलाशना) करना करे क्योंकि जितना ज्यादा एक्सप्लोर करते हैं हम उतना ही ऊपर जाते हैं आगे बढ़ते हैं, खैर वो एक बेहतरीन कलाकार हैं|

शमशेरा 22 जुलाई को सिनेमाघर में रिलीज़ होगी जिसके चलते सभी कलाकार फिल्म का प्रमोशन करने में व्यस्त हैं| संजय दत्त ने यह इंटरव्यू वेबसाईट एशियानेट न्यूज़एबल को दिया है|