newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Oscar 2022: ऑस्कर में छाप छोड़ने वाली ‘Dune’ क्यों है खास, बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने मचाया था धमाल

Oscar 2022: ड्यून को बेस्ट फिल्म एडिटिंग कैटेगरी में अवॉर्ड मिला है। रिलीज के बाद फिल्म के एक्शन सीन्स और एक्टिंग को भरपूर प्यार मिला था। इसके अलावा फिल्म की कहानी कुलीन परिवारों के बीच संघर्ष को दिखाती है। फिल्म की कहानी लोगों को कनेक्ट करने में कामयाब रही।

नई दिल्ली। लॉस एंजिल्स में डॉल्बी थिएटर में 94वें ऑस्कर अकादमी पुरस्कार का आगाज हो चुका है। अवॉर्ड्स की मेजबानी  रेजिना हॉल, एमी शूमर और वांडा साइक्स कर रहे हैं। भारत में आज से ऑस्कर की ब्रॉडकास्टिंग आज से शुरू हुई है। किंग रिचर्ड के लिए विल स्मिथ को मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला है। जबकि Billie Eilish ने नो टाइम टू डाई के लिए अपना पहला ऑस्कर जीता है। भारत की झोली में ऑस्कर गिरने की उम्मीद थी लेकिन भारतीय डॉक्यूमेंट्री  फिल्म Writing With Fire अवॉर्ड से चूक गई। वहीं पूरे ऑस्कर अवॉर्ड में ड्यून का जलवा कायम है।   Dune ने 11 श्रेणियों में से अब तक 6 ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। फिल्म ने अब तक बेस्ट विजुअल इफेक्ट कैटेगरी,सिनेमैटोग्राफी,बेस्ट साउंड कैटेगरी समेत बेस्ट एडिटिंग कैटेगरी में कई अवॉर्ड अपने नाम किए हैं।

कैसे खास है ड्यून

ड्यून को बेस्ट फिल्म एडिटिंग कैटेगरी में अवॉर्ड मिला है। रिलीज के बाद फिल्म के एक्शन सीन्स और एक्टिंग को भरपूर प्यार मिला था। इसके अलावा फिल्म की कहानी कुलीन परिवारों के बीच संघर्ष को दिखाती है। फिल्म की कहानी लोगों को कनेक्ट करने में कामयाब रही। जिसकी वजह से ड्यून को बेस्ट ओरिजनल स्कोर कैटेगरी में भी अवॉर्ड दिया गया। फिल्म ने बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन कैटेगरी में भी अवॉर्ड अपने नाम किया है। इसके अलावा फिल्म के निर्माता राफाएला जे लौरेंटिस को शानदार प्रदर्शन के लिए अवॉर्ड से नवाजा गया। ड्यून ने बेस्ट साउंड कैटेगरी में भी ऑस्कर 2022 में अवॉर्ड जीता है।

विल स्मिथ ने जीता बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

वहीं ‘द पावर ऑफ द डॉग’ के लिए जैन कैंपियन को  बेस्ट डायरेक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया है। कैटेगरी में  स्टीवन स्पीलबर्ग, रुसुके हमागुची,केनेथ ब्रनाघ समेत कई दिग्गज डायरेक्टर नॉमिनेट थे हालांकि जैन कैंपियन ने बाजी मार ली है। दूसरी तरफ किंग रिचर्ड के लिए विल स्मिथ को मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला है। विल स्मिथ ने किंग रिचर्ड के लिए अपना पहला ऑस्कर जीता। इसके कैटेगरी के लिए डेनजेल वाशिंगटन – द ट्रेजडी ऑफ मैकबेथ, जेवियर बार्डेम – बीइंग द रिकार्डोस, बेनेडिक्ट कंबरबैच – द पावर ऑफ द डॉग और एंड्रयू गारफील्ड – टिक, टिक … बूम! भी नॉमिनेटेड थे।