Brahmastra Deva-Deva Song Teaser: बॉयकॉट करने वाले क्या इसे भी बॉयकॉट करेंगे, Deva-Deva Song Teaser रिलीज़ हुआ

Brahmastra Deva-Deva Song Teaser: बॉयकॉट करने वाले क्या इसे भी बॉयकॉट करेंगे, Deva-Deva Song Teaser रिलीज़ हुआ जिसमें सनातन धर्म में बताए गए अस्त्रों की कहानी हो, जो हिन्दू संस्कृति को प्रदर्शित करती हो और जिस फिल्म का पहला गाना भगवान शिवा की आराधना पर बनाया गया हो। पूरी खबर विस्तार से जानते हैं।

Avatar Written by: August 4, 2022 11:29 am

नई दिल्ली। आजकल बॉयकॉट (Boycott) का चलन है कोई भी फिल्म दर्शकों के अनुरूप नहीं होती है। वो उसका बॉयकॉट करना शुरू कर देते हैं। जहां रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म शमशेरा (Shamshera) बॉक्स ऑफिस में पिट गई है। फिल्म ब्रह्मास्त्र के लिए भी मुद्दा उठा था की रणबीर कपूर मंदिर में जूता पहन कर जा रहे हैं और लोगों ने इस फिल्म के बहिष्कार का तभी से मन बना लिया था। देखना दिलचस्प होगा अब इस फिल्म के लिए ट्वीटर (Twitter) पर क्या ट्रेंड होता है। वहीं 5 अगस्त को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म डार्लिंग्स (#Darlings) रिलीज़ होने वाली है जो दर्शकों के निशाने (#boycottaliabhatt) पर है। दर्शकों ने ये ठान लिया है जो हिन्दू विरोधी (Anti-Hindu) या भारतीय संस्कृति विरोधी फिल्म (Anti Indian Culture Film) होंगी, उन्हें कतई नहीं देखेंगे। जब रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा बुरी तरह पिटी तो लोगों ने कयास लगाए की शायद ब्रह्मास्त्र (#boycottBrahmastra) का भी यही हाल हो। लेकिन प्रश्न ये बनता है की बॉयकॉट वाले उस फिल्म को कैसे बहिष्कार कर पाएंगे। जिसमें सनातन धर्म में बताए गए अस्त्रों की कहानी हो, जो हिन्दू संस्कृति को प्रदर्शित करती हो और जिस फिल्म का पहला गाना भगवान शिवा (Lord Shiva) की आराधना पर बनाया गया हो। पूरी खबर विस्तार से जानते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayan Mukerji (@ayan_mukerji)

कुछ दिन पहले डायरेक्टर अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) ने फिल्म ब्रह्मास्त्र की कहानी के बारे में बताया था की कैसे वो अपनी फिल्म में, सनातन धर्म में वर्णित किए गए अस्त्रों की कहानी दिखाएंगे। फिल्म को हिन्दू संस्कृति और सनातन धर्म में मौजूद पौराणिक कहानी से जोड़ा गया है। अयान मुखर्जी ने यह भी बताया था की केसरिया गाना (Kesariya Song) रिलीज़ करने से पहले, वो भगवान शिवा का गाना रिलीज़ करना चाहते थे। जिसे उन्होंने और प्रीतम दा (Pritam Da) ने मेहनत से, दिन रात जागकर बनाया है। अयान को दर्शकों की डिमांड पर मजबूरन केसरिया रिलीज़ करना पड़ा। लेकिन अब उन्होंने घोषणा कर दी है कि फिल्म ब्रह्मास्त्र का गीत देवा-देवा आने वाले सोमवार को रिलीज़ किया जाएगा। जिसका टीज़र रिलीज़ कर दिया गया है।

अयान ने इंस्टाग्राम पर देवा-देवा गीत का टीज़र रिलीज़ करते हुए लिखा है,”बाकी का…आगामी सोमवार को आएगा- भगवान शिवा के दिन। अयान आगे लिखते हैं, देवा देवा – फिल्म में शिव की आत्मा की यात्रा को कैप्चर करते हुए, यह ब्रह्मास्त्र फिल्म का पहला गीत था। इसने हमें बहुत ज्यादा ऊर्जा (Energy) और ख़ुशी (Happiness) दी है, यह जब भी हमारे साथ रहा है। मैं सभी को (Audience), इस गीत के किए मेरी भावनाओं को बताने के लिए आतुर हूं।

आप यहां गीत की कुछ झलक टीज़र के माध्यम से देख सकते हैं। गीत में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का संवाद है, जो ईश्वर के आस्तित्व और शक्तियों की ओर ध्यान ले जाता है। इसके अलावा अग्नि के माध्यम से अग्नि देव और गीत के बोल (Lyrics) के माध्यम से शिवा की चर्चा है। इसके अलावा मंदिरों के भी दृश्य हैं। अग्नि समान उड़ता पक्षी गरुड़ भी है। वीएफएक्स की गुणवत्ता (Quality) बेहतरीन नहीं, पर ठीक ठाक है। तो इस प्रकार हम देखते हैं, की फिल्म ब्रह्मास्त्र और उसके गीत ज्यादातर हिन्दू संस्कृति को व्याख्यान्वित (Shows) करते हैं जिसकी मांग भी हिन्दू पक्ष के दर्शकों की तरफ से है। इस प्रकार से हम देखें तो दर्शकों का इस फिल्म को बहिष्कार करने का कोई इरादा नहीं होना चाहिए। फ़िलहाल इसका पूरा गीत 8 अगस्त को आएगा और फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट वन 9 सितंबर को रिलीज़ होगी।