newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Dasvi Review: अपनी फिल्म ‘दसवीं’ का रिव्यू पढ़कर भड़की यामी गौतम, सोशल मीडिया के जरिए कर दी ये मांग

Dasvi Review: यामी गौतम ने फिल्म में जेल सुपरिटेंडेंट का किरदार निभा रही हैं। फिल्म रिलीज के अगले ही दिन एक्ट्रेस यामी गौतम ने सोशल मीडिया पर भड़ास निकाली है।

नई दिल्ली। अभिषेक बच्चन, निम्रत कौर और यामी गौतम की फिल्म ‘दसवीं’ 7 अप्रैल यानी कल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई। तुषार जलोटा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘दसवीं’ में अभिषेक बच्चन ने मुख्यमंत्री का रोल किया है। इस फिल्म की कहानी में शिक्षा के महत्व पर फोकस किया गया है। फिल्म में निम्रत कौर ने उनकी पत्नी की भूमिका में है। यामी गौतम ने फिल्म में जेल सुपरिटेंडेंट का किरदार निभा रही हैं। फिल्म रिलीज के अगले ही दिन एक्ट्रेस यामी गौतम ने सोशल मीडिया पर भड़ास निकाली है। एक्ट्रेस के गुस्से की वजह आखिर क्या है, हमारी इस रिपोर्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं।

दरअसल, फिल्म के रिलीज होने के बाद फिल्म को क्रिटिक अपने-अपने ढंग से रिव्यू दे रहे हैं। ऐसे मे एक मीडिया पोर्टल ने भी अपनी वेबसाइट पर फिल्म का रिव्यू पब्लिश किया है। रिव्यू को देखकर यामी गौतम ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। यामी ने एक न्यूज पोर्टल द्वारा पब्लिश किए गए ‘दसवीं’ के रिव्यू को शेयर किया है, जिसमें लिखा है- ‘यामी अब हिंदी फिल्मों में मृत गर्लफ्रेंड नहीं रही, लेकिन उनकी जुझारू मुस्कान दोहराई जा रही है।’ इसे देखकर यामी गौतम का गुस्सा फुट पड़ा।

Image

रिव्यू की तस्वीर शेयर करते हुए यामी ने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘इससे पहले में कुछ कहूं, मैं ये कहना चाहती हूं कि आमतौर पर मैं रचनात्मक आलोचनाओं को विकास और प्रगति के तौर पर लेती हूं। लेकिन जब एक निश्चित प्लेटफॉर्म आपको लगातार नीचे गिराने की कोशिश करता है तो मुझे लगता है कि इसके बारे में आवाज उठाना जरूरी है।’


एक्ट्रेस ने एक के बाद एक सिलसिलेवार ट्वीट कर लिखा- ‘ए थर्सडे’, ‘बाला’ और ‘उरी’ जैसी फिल्में भी शामिल हैं, लेकिन फिर भी इसे मेरे काम का क्वालिफाइड रिव्यू कहा जा रहा है। ये बेहद अपमानजनक है। किसी को भी विशेष रूप से मेरे जैसे सेल्फमेड एक्टर को हर बार अपनी योग्यता साबित करने में सालों की मेहनत लगती है, लेकिन कुछ प्रतिष्ठित पोर्टल्स से ये बात सामने आ जाती हैं।’ इसके साथ यामी ने इस पोर्टल से अपने एक्टिंग का रिव्यू ना करने की गुजारिश की है।