newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

भूत नहीं आम्रपाली दुबे के पीछे पड़ने वाले हैं यमराज, लेकर आ रही नई फिल्म “सास बहू यमराज”

Amrapali Dubey New film saas bahu yamraj: पोस्ट में आप देख सकते हैं कि आम्रपाली दुबे के साथ विक्रांत सिंह, समर्थ चतुर्वेदी,शर्मिला सिंह और रोशन सिंह दिख रहे हैं।सभी एक भूतिया बंगले के पास खड़े हैं। फिल्म के निर्माता रोशन सिंह है, जबकि फिल्म को डायरेक्ट संजय श्रीवास्तव कर रहे हैं।

नई दिल्ली। भोजपुरी जगत की पॉपुलर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे यूट्यूब से लेकर सोशल मीडिया तक पर छाई हुई हैं। हाल ही एक्ट्रेस की लेटेस्ट फिल्म मधुमती का शानदार और डरावना ट्रेलर रिलीज हुआ है। जो फैंस को खूब पसंद आ रहा है। एक्ट्रेस बैक टू बैक फिल्में भी कर रही हैं और अब आम्रपाली की नई फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है, जिसकी जानकारी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है, जो चलिए जानते हैं कि अब दर्शकों के लिए आम्रपाली दुबे कौन सी फिल्म लेकर आ रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Roshan Singh (@roshansrkmusic)


आम्रपाली दुबे की वैसे तो कई फिल्म आने वाली हैं लेकिन फिलहाल उनकी नई फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है, जिसका नाम है-सास बहू यमराज”। फैंस फिल्म के नाम से ही काफी एक्साइटेड हैं और पूरी टीम को बधाई दे रहे हैं लेकिन कुछ फैंस का कहना है कि सास-बहू के कॉन्सेप्ट से हटकर कुछ लाया जाए। एक यूजर ने लिखा-प्लीज बुरा मत मानिएगा लेकिन आजकल सिर्फ सास बहू वाली ही फिल्म बन रही है.. हम लोग के लिए भी कुछ फिल्म बनानी चाहिए पहले जैसा। एक दूसरे यूजर ने लिखा- आम्रपाली दुबे जी को बहुत बहुत बधाई नई फिल्म का निर्माण शुरू हो गया। एक अन्य ने लिखा- वाह क्या नाम है फिल्म का, बधाई शुभकामनाएं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Roshan Singh (@roshansrkmusic)


पोस्ट में आप देख सकते हैं कि आम्रपाली दुबे के साथ विक्रांत सिंह, समर्थ चतुर्वेदी,शर्मिला सिंह और रोशन सिंह दिख रहे हैं।सभी एक भूतिया बंगले के पास खड़े हैं। फिल्म के निर्माता रोशन सिंह है, जबकि फिल्म को डायरेक्ट संजय श्रीवास्तव कर रहे हैं। काम की बात करें तो एक्ट्रेस की मधुमति को जल्द ही टीवी पर रिलीज किया जाएगा। ये फिल्म भी एक हॉरर फिल्म हैं, जो कॉमेडी और इमोशन से भरी है। अगर आपने फिल्म का ट्रेलर नहीं देखा है, जो यूट्यूब पर जाकर देख सकते हैं।