Year Ender 2022: साउथ की इन फिल्मों ने की बंपर कमाई, सिनेमा हॉल में देखना मिस कर दिया है तो इन OTT प्लेटफॉर्म पर देखें

Year Ender 2022: यदि साउथ की इन फिल्मों को आप सिनेमा हॉल में नहीं देख पाए है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप इन फिल्मों का लुफ्त अपने घरों भी उठा सकते है। इन फिल्मों को आप OTT प्लेटफॉर्म में देख सकते है।

Avatar Written by: December 20, 2022 6:45 pm

नई दिल्ली। साल 2022 समाप्त होने जा रहा है। अब से कुछ दिनों के बाद दुनियाभर में 2023 का जश्न शुरू हो जाएगा।  साल 2022 की बात करें तो इस साल बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े फिल्में रिलीज हुई। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों का हश्र बुरा देखने को मिला। कई बड़े बजट की दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित में सफल नहीं हो पाई। मगर बॉक्स ऑफिस पर दक्षिण भारत की कई मूवी रिलीज हई। जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के नए झंडे गाड़ दिए। आज हम साउथ कुछ हिट फिल्मों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने बड़ी-बड़ी बॉलीवुड फिल्मों को कमाई पछाड़ने के साथ-साथ दर्शकों को दिलों पर अलग पहचान बनाई। जिनमें ‘कांतारा’, कार्तिकेय 2, आरआरआर जैसे कई फिल्मों शुमार है।

Kantara

यदि साउथ की इन फिल्मों को आप सिनेमा हॉल में नहीं देख पाए है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप इन फिल्मों का लुफ्त अपने घरों भी उठा सकते है। इन फिल्मों को आप OTT प्लेटफॉर्म में देख सकते है।

कांतारा

सबसे पहले बात करते है फिल्म कांतारा की। ऋषभ शेट्टी के निर्देशन में बनी इस कन्नड मूवी ने देश ही नहींं बल्कि विश्वभर में बंपर कमाई करके सबको चौंका दिया। फिल्म  महज 20 करोड़ के बजट में बनी। लेकिन कांतारा ने दुनियाभर में 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई की और किसी को अपना दिवाना बना दिया। बता दें कि फिल्म कांतारा को दर्शक नेटफ्लिक्स पर हिंदी में देख सकते हैं।



पोन्नियिन सेल्वन-1

इसके अलावा मणिरत्नम (Mani Ratnam) की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन-1 (Ponniyin Selvan 1) ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया। फिल्म ने 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। अब दर्शकों को मणिरत्नम की पीरियड ड्रामा फिल्म के हिट होने के बाद पोन्नियन सेलवन 2 के आगे का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में चियान विक्रम, तृषा, ऐश्वर्या राय जैसे कई बड़े सितारे है। यदि इस आप फिल्म आप को सिनेमाघर में नहीं देख पाए है तो अमेजन प्राइम (Amazon Prime) पर इस मूवी का लुफ्त उठा सकते है।



कार्तिकेय 2-

हिन्दू संस्कृति पर आधारित फिल्म कार्तिकेय 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कलेक्शन किया। दर्शकों ने फिल्म की जमकर तारीफ की थी। इस फिल्म को भी बड़ा कलाकार नहीं था। बावजूद फिल्म ने शानदार कमाई की है। इस मूवी को दर्शक Zee5 पर देख सकते हैं।

मेजर-

अदिवि सेष स्टारर फिल्म मेजर ने बॉक्स ऑफिस में अच्छी कमाई की और दर्शकों ने फिल्म की जमकर तारीफ की थी। मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की जिंदगी पर आधारित ये फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों मे प्रदर्शित हुई थी। अगर इस फिल्म को देखना मिस कर गए है तो आप आज ही मूवी हिंदी में नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

चार्ली-

साउथ फिल्म चार्ली ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है। इस मूवी में एक आदमी और कुत्ते की दोस्ती रुपहले पर्दे पर बाखूबी दिखाया गया है। राजनेताओं से लेकर आम जनता ने इस फिल्म की जमकर प्रशंसा की। इस फिल्म को आप  वूट और अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते है।

सीता रामम-

दक्षिण भारत की इस फिल्म को दर्शक अमेज़ॉन प्राइम के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लुफ्त उठा सकते हैं। फिल्म में मुख्य भूमिका में सलमान दुलकर, मृणाल ठाकुर और पुष्पा फेम रश्मिका मंदाना अहम किरदार में है। फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया।

केजीएफ चैप्टर-2

फिल्म केजीएफ के बाद हर किसी को इसके अगले पार्ट का इतंजार था। केजीएफ चैप्टर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की। अगर आपने अभी तक इस फिल्म को नहीं देख पाए है तो अभी केजीएफ चैप्टर 2 को हिंदी में ओटीटी प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम पर देख सकते हैं।



आरआरआर-

निर्देशक एस राजामौली की फिल्म RRR ने बाहुबली की तरह बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। फिल्म को देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में खूब पंसद किया। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर देख सकते है।