
नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन बड़ा तूफान आ चुका है। शो में पोद्दार परिवार शिवानी की मौत से सदमे में है। डॉक्टर भी कह देते हैं अरमान और रोहित से मिल लो। अभीरा और रूही के हाथ कांपते हैं और दादीसा इस मौके पर भी बच्चे को ले आती है। वो कहती है अगर अरमान को कुछ हुआ तो बच्चे को कैसे पालोगी..। आने वाले एपिसोड में रोहित की मौत होने वाली है और इस सदमे से रूही खुदकुशी करने की कोशिश करेगी, लेकिन अरमान उसे बचा लेगा।
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभीरा और रूही रोहित से मिलने के लिए जाते हैं। रूही रोहित को देखकर इमोशनल हो जाती है और उससे बाते करती है। वो कहती है कि जब वो दोबारा उसके पास आई थी, तो वो उसके पास नहीं आई थी बल्कि वो अरमान और अभीरा की शादी को तोड़ने के लिए आई थी। वो कहती है कि रोहित जल्दी उठ जाओ। वहीं अभीरा को अरमान की चिंता हो रही है। वो अरमान से मिलने जाती है लेकिन कुछ कह नहीं पाती, क्योंकि अरमान की हालत भी बहुत खराब है..डॉक्टर का कहना है कि नहीं पता कि किसको बचाया जा सकता है। तभी अरमान और रोहित दोनों की तबीयत ही बिगड़ने लगती है और डॉक्टर दोनों को शॉक्ड देते हैं।
रोहित की जान जा चुकी है और वो आत्मा बनकर सारे परिवार से मिलने के लिए आता है लेकिन अरमान की आत्मा भी उसे रोकने के लिए आ जाती है। रोहित कहता है कि वो थक चुका है और चाहता है कि रूही और बच्चे का पूरा ध्यान रखा जाए। रोहित विदा लेता है और वहां अरमान को होश आता है और डॉक्टर रोहित को मृत घोषित कर देते हैं। रूही, विद्या और सारा परिवार टूट जाता है..।रूही को रोहित के साथ बिताए पल याद आने लगते हैं और वो सदमे में है।