newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 04 july Written Update: अभीरा-अंशुमन की होगी सगाई तो अरमान कृष से वापस लेकर पोद्दार हाउस

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 04 july Written Update: अब अभीरा बाहर रोने लगती है लेकिन अंशुमन आकर उसे सहारा देता है। अभीरा गुस्से में अंशुमन को शादी के लिए हां कर देती है। अंशुमन सवाल भी करता है कि ये उसी का फैसला है या अरमान का। लेकिन अभीरा अंशुमन के सामने खुद से मूव ऑन करने के लिए कहती है

नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इनदिनों जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। शो में आपने देखा कि ऑफिस में अंशुमन अभीरा के लिए सोने का इंतजाम करता है लेकिन अभीरा को ये सब अच्छा नहीं लगता। वो अंशुमन से कहती है कि वो उसे प्यार के बदले प्यार नहीं दे पाएगा। दूसरी तरफ कावेरी भी अरमान को सच बताने से रोकती है। वो कहती है कि अगर तुमने लड़की को मायरा का सच बताया तो वो जहर खा लेगी। अब अरमान अंशुमन और अभीरा को एक करने में भारी मन के साथ ही मदद करेगा।

अरमान ने तोड़ा अभीरा का दिल

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि दादीसा हाथ में नींद की गोलिया लेकर अरमान को धमकी दे रही है कि अगर उसने अभीरा को पूकी का सच बताया तो वो अपनी जान दे देगी। अरमान अब मजबूर हो चुका है। जबकि दूसरी तरफ अभीरा को अभी भी उम्मीद है कि अरमान वापस उसके पास आएगा लेकिन तभी अरमान जाकर अभीरा का दिल तोड़ देता है। वो अंशुमन के ऑफिस पहुंच कर अभीरा को भारी मन से सुनाता है कि वो उसका इंतजार न करें क्योंकि वो मूवऑन कर चुका है। अभीरा भी अपने बब्ल से बाहर आ चुकी है और कहती है कि इतनी क्लिेयटी लेने के लिए थैंक्स।

अभीरा-अंशुमन की होगी सगाई

अब अभीरा बाहर रोने लगती है लेकिन अंशुमन आकर उसे सहारा देता है। अभीरा गुस्से में अंशुमन को शादी के लिए हां कर देती है। अंशुमन सवाल भी करता है कि ये उसी का फैसला है या अरमान का। लेकिन अभीरा अंशुमन के सामने खुद से मूव ऑन करने के लिए कहती है, जबकि अरमान गिल्ट और दुख में है क्योंकि उसने अभीरा को इतना कुछ सुना दिया है…। घर में ये बात पता चलते ही सभी लोग अभीरा और अंशुमन की शादी की तैयारियों में लग गए हैं लेकिन ये देखकर अरमान का कलेजा जल रहा है। वो अपना दर्द छिपाकर अभीरा की सगाई में शामिल होने वाला है।