newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 15 March Written Update: अरमान करेगा अपना बिजनेस तो अभीर को पता चलेगा चारू का सच

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 15 March Written Update: वहीं विद्या अभीरा को फोन करती है कि उसने अरमान से बात की है की नहीं। अभीरा बताती है कि वो नाम सुनते ही ज्वालामुखी की तरफ फट जाता है। विद्या गिड़गिड़ाती है कि वो सिर्फ गलती मानना चाहती हैं

नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों काफी कुछ देखने को मिल रहा है। शो में आपने देखा कि अरमान भी पोद्दार परिवार पहुंच चुका है, जहां अभीरा संजय को सुनाती है और तरीके से अरमान को पैसे दिलाती है, जबकि दूसरी तरफ विद्या अभीरा के पास पहुंच गई है और अभीरा से मदद मांग रही है। हालांकि अभीरा को खुद समझ नहीं आ रहा है कि उसे आखिर करना क्या है। आने वाले एपिसोड में अरमान और अभीरा का जबरदस्त रोमांस देखने को मिलने वाला है।

 

अरमान का होगा मूड खराब

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभीरा अरमान से विद्या के बारे में बात करती है लेकिन अरमान का मूड खराब हो जाता है और अभीरा से गुस्सा हो जाता है लेकिन अभीरा उसे मनाने की पूरी कोशिश करती हैं। जिसके बाद अरमान कपड़े धोता है और दोनों का बाथरुम रोमांस होता है। वहीं दूसरी तरफ अभीर को पता चल जाता है कि चारू संजय की वजह से मंडप छोड़कर भागी थी और उसमें उसकी कोई गलती नहीं थी लेकिन अब कियारा का प्यार अभीर के लिए बढ़ने लगा है और वो अब अभीर से पति वाली सारी उम्मीदें कर रही हैं।

विद्या से नहीं मिलेगा अरमान

वहीं विद्या अभीरा को फोन करती है कि उसने अरमान से बात की है की नहीं। अभीरा बताती है कि वो नाम सुनते ही ज्वालामुखी की तरफ फट जाता है। विद्या गिड़गिड़ाती है कि वो सिर्फ गलती मानना चाहती हैं, हालांकि अरमान बिल्कुल भी विद्या से मिलना नहीं चाहता है। इसके बाद अरमान का लोन पास हो चुका है और वो खुद का बिजनेस करने वाला है। आने वाले एपिसोड में अभीरा का मां न बन पाने वाली ट्रिगर होने वाली है और वो खुद बहुत ज्यादा परेशान होने वाली है।