News Room Post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 18 july Written Update: खो जाएगा अभीरा का मंगलसूत्र तो जयमाला से पहले आएगा बड़ा ट्विस्ट

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 18 july Written Update: आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभीरा ने पूकी को ना ढूंढने का फैसला कर लिया है। वो पूकी की सारी जानकारी को पीछे छोड़ अब अंशुमन के साथ आगे बढ़ना चाहती है लेकिन विद्या कहती है कि वो ऐसे हार नहीं मान सकती

नई दिल्ली। ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों में जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। शो में अपने देखा कि अभीर चारू के लिए पूजा रखवाता लेकिन वहां कियारा पहुंच जाती है। कियारा को पता चल जाता है कि चारू मर गई है। अभीर बताता है कि चारू को लास्ट स्टेज का कैंसर था। वहीं अभीरा के लिए अंशुमन उससे वादा करता है कि वो खुद पूकी का पता चलाकर रहेगा, हालांकि अभीरा ने हार मान ली हैं लेकिन जल्द ही अंशुमन पूकी का सच पता लगाने वाला है।

लाल जोड़े में खूबसूरत लगी अभीरा

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभीरा ने पूकी को ना ढूंढने का फैसला कर लिया है। वो पूकी की सारी जानकारी को पीछे छोड़ अब अंशुमन के साथ आगे बढ़ना चाहती है लेकिन विद्या कहती है कि वो ऐसे हार नहीं मान सकती लेकिन अभीरा का कहना है कि वो पूकी के लिए अपने आस-पास वालों को दुख नहीं दे सकती हैं। जिसके बाद अभीरा-अंशुमन की शादी की तैयारी शुरू होती हैं। विद्या और कावेरी मिलकर अभीरा को सजाते हैं…अभीरा लाल जोड़े में बहुत खूबसूरत लगती है, वहीं अंशुमन भी शेरवानी पहनकर तैयार हो गया है।

खो जाएगा अभीरा का मंगलसूत्र

कृष जानबूझकर अरमान को सेहरा लेकर अंशुमन के पास भेजता है। अरमान के चेहरे पर गहरा दुख है क्योंकि सात साल तक उसने अभीरा को दुख दिया और वो उसे खुश देखना चाहता है..इसलिए शादी को सपोर्ट करता है लेकिन तान्या ने अभीरा का मंगलसूत्र खो दिया। अरमान मंगलसूत्र ढूंढने में मदद करता है लेकिन विद्या और मनीषा कहती है कि किस्मत भी यही चाहती है कि दोनों की शादी न हो लेकिन अरमान का कहना है कि मैंने अभीरा के साथ हो किया है..वो माफी के भी लायक नहीं है। जिसके बाद अंशुमन और अभीरा की जयमाला होती है लेकिन तभी अभीर को पूकी को लेकर बड़ी जानकारी हाथ लगती है।

Exit mobile version