newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 19 January Written Update: तलाक के बाद भी एक-दूसरे को भुला नहीं पा रहे अरमान-अभीरा

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 19 January Written Update: ये रिश्ता क्या कहलाता है में आरके अभीरा के घर में जा घुसा है। वो अभीरा को ऑफर देता है कि वो उसका तलाक केस लड़ेगा लेकिन अभीरा का कहना है कि वो खुद वकील है और अपना केस लड़ सकती है

नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है फ़िलहाल टीआरपी की रेस में सबसे आगे है। शो में इनदिनों खूब सारा उथल-पुथल देखने को मिल रहा है। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अरमान ने जो किया उससे अभीरा बुरी तरह टूट गई है और बेसुध सड़कों पर चली जा रही है कि तभी उसपर बिजली की तार गिरने वाली होती है लेकिन अचानक से एक शख्स आकर उसे बचा लेता है। वहीं शख्स अभीरा का नया दोस्त या कहे साथी बनने वाला है। तो चलिए जानते हैं कि आज के एपिसोड में क्या होने वाला है।

अभीर ने किया अपने प्यार का इजहार

ये रिश्ता क्या कहलाता है में आरके अभीरा के घर में जा घुसा है। वो अभीरा को ऑफर देता है कि वो उसका तलाक केस लड़ेगा लेकिन अभीरा का कहना है कि वो खुद वकील है और अपना केस लड़ सकती है लेकिन आरके अभीरा को यादल दिलाता है कि उसका लाइसेंस एक साल के लिए कैंसिल हो चुका है तो उसे उसकी जरूरत पड़ेगी, हालांकि अभीरा उसे घर के बाहर का रास्ता दिखा देती है। वहीं दूसरी तरफ चारू परेशान है और पार्क में रो रही है। अभीर चारू के पास जाता है और उसे समझाने की कोशिश करता है लेकिन चारू अभीर को उल्टा डांट कर भगा देती है, जिसके बाद पहली बार अभीर चारू के सामने अपने दिल की बात कहता है और बताता है कि वो उसे कितना पसंद करता है. हालांकि चारू कुछ कह नहीं पाती है।

शुरू हुआ अरमान-अभीरा का केस

वहीं अगले दिन कोर्ट में अरमान और अभीरा के तलाक की पहली सुनवाई है। अभीरा का केस चारू लड़ रही है, जबकि अरमान का केस संजय लड़ रहा है। कोर्ट फाइनल सुनवाई के लिए 2 हफ्ते बाद की तारीख देता है लेकिन जज के सामने पेश होने के बाद अरमान और अभीरा बिल्कुल टूट गए हैं। दोनों ही बिना किसी को जाहिर किए कोने में जाकर रोते हैं लेकिन आने वाले एपिसोड में अलग होने के बाद भी अरमान और अभीरा एक दूसरे को मिस करने वाले हैं।