newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 23 June Written Update: विद्या को संभालने के बहाने अभीरा के साथ रहेगा अरमान, घर छोड़ेगी अभीरा

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 23 June Written Update: आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अंशुमन अपने मन की बात अभीरा से कहता है कि जो खुशियां वो किसी और के इंतजार में ढूंढ रही हैं, वो उसके सामने भी हो सकता है। अभीरा कोई जवाब नहीं देती और इतने में कावेरी का फोन आता है कि उसने आंखों में गलत दवा डाल ली है।

नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों जबरदस्त उथल-पुथल देखने को मिल रही है। शो में आपने देखा कि अरमान ने तलाक के पेपर्स पर साइन कर दिया है जिसके बाद अभीरा ने अपनी मांग का सिंदूर और मंगलसूत्र हटा दिए हैं, जबकि मायरा अरमान को विद्या,कावेरी और अभीरा के घर की सच्चाई बताने वाली है कि तीनों कितनी गरीबी में अपना जीवन काट रही हैं। अरमान हैरान हो जाएगा और अभीरा से मिलने के लिए पहुंच जाएगा।

विद्या करेगी सर्जरी के लिए मना

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अंशुमन अपने मन की बात अभीरा से कहता है कि जो खुशियां वो किसी और के इंतजार में ढूंढ रही हैं, वो उसके सामने भी हो सकता है। अभीरा कोई जवाब नहीं देती और इतने में कावेरी का फोन आता है कि उसने आंखों में गलत दवा डाल ली है। अब डॉक्टर ने विद्या की आंखों की सर्जरी के लिए बोला है लेकिन विद्या ने ठान लिया है कि जब तक वो अरमान से नहीं मिलेगी..सर्जरी नहीं करवाएगी। वहीं अरमान को यकीन नहीं हो रहा है कि विद्या,कावेरी और अभीरा पोद्दार परिवार से अलग क्यों रह रही हैं। वो पोद्दार परिवार फोन करता है लेकिन तान्या फोन उठाती है और अरमान को नहीं पहचानती।

अभीरा से मिलेगा अरमान

अरमान अभीरा के घर पहुंच चुका है, लेकिन वो विद्या की सर्जरी बात सुनकर आया है। अरमान को देखकर अभीरा इमोशमल हो जाती है और सारे बीेते पल उसके आंखों के सामने हैं। हालांकि अरमान को देखकर कावेरी का गुस्सा सातवें आसमान पर है और वो उसे घर से जाने के लिए कहती हैं लेकिन अरमान विद्या के लिए आया है। विद्या भी अरमान की आवाज सुनकर मचलने लगती है। आने वाले एपिसोड में अरमान अभीरा के साथ ही रहेगा।