
नई दिल्ली। सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। रूही ने अरमान की शादी का दिन खराब कर दिया है,जबकि अरमान ने भी रूही को सबक सिखाने का फैसला लिया है लेकिन पर अरमान के सबक का रद्दी भर भी फर्क नहीं पड़ने वाला है। वही विद्या अरमान और अभीरा की शादी को आशीर्वाद देने की बजाय बद्दुआ दे रही है। आज के एपिसोड में खूब ड्रामे के बाद शादी होने वाली है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है में आप देखेंगे कि रूही को सबक सिखाने के लिए अरमान तेजी से कार चला रहा है। रूही को लगता है कि अरमान सबके सामने शादी करना चाहता है लेकिन अरमान गाड़ी को खाई की तरफ ले जाता है। रूही चीख-चीख कर अरमान को गाड़ी रोकने के लिए कहती है लेकिन अरमान एक नहीं सुनता। वो कहता है कि जीते-जी तो मैं तुमसे प्यार नहीं कर पाऊंगा लेकिन क्या पता मरने के बाद करने लगूं। मरने के नाम से रूही डर जाती है और खाई में कार गिरने से पहले ही कूद जाती है और अरमान की गाड़ी खाई में गिर जाती है। रूही को लगता है कि अरमान मर गया है लेकिन वो जिंदा है। वहीं दूसरी तरफ मनीषा रूही के बारे में पूछती है और इल्जाम लगाती है कि रूही और अरमान दोनों गायब हैं..जरूर रूही ने ही कुछ किया होगा।
विद्या ने उगली नफरत
वहीं अभीरा भी अरमान को ढूंढते पहुंच गई है,जहां अभीरा का लहंगा देख अरमान को शॉक्ड लगता है क्योंकि रूही और अभीरा का लहंगा एक जैसा था। अभीरा भी बिना कुछ कहे सारा मामला समझ जाती है।जिसके बाद दोनों वेन्यू पर पहुंचते हैं और अरमान की हालत देखकर सब परेशान हो जाते हैं।
अरमान सच बताने वाला होता है लेकिन अभीरा उसे रोक देती है और शादी पर फोकस करने के लिए कहती हैं। तभी काजल बताती है कि शादी का मुहूर्त निकल गया है लेकिन पंडित जी का कहना है कि अभी शादी हो सकती है। आने वाले एपिसोड में विद्या अभीरा से नफरत करने लगी है और वो शादी को आशीर्वाद देने से मना कर देती है,जबकि दादीसा ने अभीरा को तोड़ने के लिए नई चाल रखी है।