newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 25 August 2024 Written Update: अरमान-अभीरा का हनीमून बिगाड़ेगी रूही, अब कार्ड को लेकर होगा बवाल

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 25 August 2024 Written Update: सगाई के बाद मनीष कावेरी को समझाता है कि अभीरा को मौका दीजिए वो असली हीरा है। उसे थोड़ा समय लगेगा लेकिन अभीरा लड़की बहुत अच्छी है। वो चाहती तो चुप-चाप सगाई कर सकती थी लेकिन उसने आपसे छूट बोलना सही नहीं समझा

नई दिल्ली। सीरियल “ये रिश्ता क्या कहलाता है” में अभीरा और अरमान की शादी का ट्रैक चल रहा है। फिलहाल शो में अंगूठी रूही के पास है और वो दादी के सामने अभीरा का भांडा फोड़ने के लिए तैयार है लेकिन उससे पहले खुद ही अभीरा सारी सच्चाई बता देती है। आज दादीसा अभीरा की हरकत पर नाराज होने वाली है।अब देखना होगा कि दोनों की सगाई हो पाती है या नहीं।

मनीष ने बचाई अभीरा की जान

ये रिश्ता क्या कहलाता है में आप देखेंगे कि दादीसा अभीर पर गुस्सा करती है और कहती है कि लड़की फिर तुमने मेरा भरोसा तोड़ दिया है। हालांकि अभीरा हाथ जोड़कर दादीसा से माफी मांगती है लेकिन दादीसा अंगूठी को फेंक कर  मारती है,जिससे शीशा टूट जाता है। मनीष इस बात को नोटिस करता है और अंगूठी की जांच करता है। मनीष बताता है कि ये अंगूठी बिल्कुल असली है। मुझे नहीं पता कि इस अंगूठी को नकली क्यों कहा जा रहा है लेकिन ये बिल्कुल असली है, जिसके बाद अरमान और अभीरा की सगाई होती है।

जल रहा रूही का दिल

अरमान और अभीरा की सगाई देखकर रूही का दिल जल जाता है और वो समझ नहीं पाती है कि आखिर असली अंगूठी वहां कैसे पहुंची। इसके पीछे मनीषा का हाथ है। मनीषा ने रूही की चाल को समझ लिया था और नकली की जगह असली अंगूठी प्लेट में रख दी थी। मनीषा नहीं चाहती थी कि अरमान और अभीरा की सगाई में हंगामा हो लेकिन वो जल्द ही रूही के इस रूप से पर्दा हटाने वाली है।

कावेरी ने दिया अभीरा को मौका

सगाई के बाद मनीष कावेरी को समझाता है कि अभीरा को मौका दीजिए वो असली हीरा है। उसे थोड़ा समय लगेगा लेकिन अभीरा लड़की बहुत अच्छी है। वो चाहती तो चुप-चाप सगाई कर सकती थी लेकिन उसने आपसे छूट बोलना सही नहीं समझा। कावेरी कहती है कि अगर वाकई अभीरा हीरा है तो मुझसे ज्यादा खुशी किसी को नहीं होगी।