newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 25 February Written Update: दो माओं के बीच पिसा अरमान तो चारू करेगी नया धमाका

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 25 February Written Update: दूसरी तरफ पोद्दार परिवार में दादीसा परेशान है और चारू का भी फोन आ गया है। चारू ने खुद फोन करके बताया है कि वो ठीक है और जल्द ही घर वापसी करने वाली है। अब चारू को लेकर मनीषा और संजय आपस में भिड़ जाते हैं लेकिन तभी विद्या हाथ में धुनी लिए घर की नजर उतारती है

नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है इन दिनों फैंस का फेवरेट बना हुआ है, शो में शिवानी की एंट्री के बाद फैंस को और ज्यादा आने वाला है। शो में आपने देखा कि आरके के कहने पर अरमान फाइनली वो अपनी मां शिवानी को चुन लेता है। ये सुनकर अभीरा बहुत खुश होती है और कहती है कि तुमने बहुत सही फैसला लिया। हालांकि आरके सिर्फ और सिर्फ अरमान का टेस्ट ले रहा था। अब आने वाले एपिसोड में पोद्दार परिवार पर शिवानी नाम का बम फटने वाला है।

आरके और अरमान बने भाई

ये रिश्ता क्या कहलाता है में आप देखेंगे कि आरके अरमान को बताता है कि वो सिर्फ परीक्षा ले रहा था क्योंकि उसे शिवानी की  फ्रिक थी। अब अरमान आरके को गले लगाता है। आरके अरमान और अभीरा को दुआ देता है कि दोनों की जोड़ी हमेशा बनी रहे और बताता है कि उसे दिल्ली में एक केस मिल गया है तो उसे जाना होगा। तभी शिवानी भी वहां आ जाती है और कहती है कि बिना अपनी मां से मिले ही जाएगा। शिवानी को देखकर आरके इमोशनल हो जाता है। शिवानी कहती है कि मां बच्चों को जन्म देती है लेकिन तूने एक मां को जन्म दिया है। अब आरके भी खुश हो जाता है और अरमान उसे गले लगाकर भाई का दर्जा दे देता है। अब आरके के पास मां, दोस्त और भाई तीनों हैं।

विद्या के उड़े होश

दूसरी तरफ पोद्दार परिवार में दादीसा परेशान है और चारू का भी फोन आ गया है। चारू ने खुद फोन करके बताया है कि वो ठीक है और जल्द ही घर वापसी करने वाली है। अब चारू को लेकर मनीषा और संजय आपस में भिड़ जाते हैं लेकिन तभी विद्या हाथ में धुनी लिए घर की नजर उतारती है लेकिन उसे क्या पता कि पहला ग्रहण उसी के रिश्ते पर लगने वाला है। घर में शिवानी की एंट्री से हर कोई हैरान है। माधव को तो यकीन नहीं होता है कि शिवानी जिंदा है क्योंकि बरसो पहले हुए एक्सीडेंट में शिवानी को मरा हुआ घोषित कर दिया था।