नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है इन दिनों फैंस का फेवरेट बना हुआ है। आज महाशिवरात्रि स्पेशल शो दिखाया जाएगा जिसमें शिवानी का सामना कावेरी से हुआ है। शो में कावेरी और अभीरा भी भिड़ती दिखने वाली है लेकिन अरमान की जिद की वजह से शिवानी पोद्दार परिवार में ही रहेगी। इतना ही नहीं अरमान और अभीरा पूरे परिवार को बता देंगे कि वो अब तलाक नहीं लेने वाले है। मतलब आज के एपिसोड में काफी कुछ देखने को मिलने वाला है।
विद्या को लगा झटका
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि शिवानी को देखकर सबके होश उड़ गए हैं। माधव बताता है कि एक्सीडेंट के बाद बताया गया कि शिवानी मर गई है और उसका अंतिम संस्कार भी हो गया है,जिसके बाद मेरी शादी विद्या से करा दी गई। अरमान पूछता है कि ये सब आपको किसने बताया। माधव इस बात का जवाब दे उससे पहले ही विद्या गिर जाती है और अरमान उसे संभालता है। विद्या कहती है कि मेरी जिंदगी उजड़ गई क्योंकि अरमान उसकी सौतन को ले आया है…। हालांकि परिवार के सभी लोग कहते हैं कि घर की बहू तो विद्या ही रहेगी क्योंकि उन्होंने इतने साल इस परिवार को दिए हैं।
शिवानी पर भड़की कावेरी
ये सुनकर कावेरी भड़क जाती है और शिवानी पर चिल्लाती है कि पहले भी इस ने हमारा परिवार तोड़ा था और आज सालों बाद फिर वहीं कर रही हैं, हालांकि अभीरा दादीसा की बोलती बंद कर देती है। वो कहती है कि सालों पहले शिवानी की वजह से घर नहीं टूटा था। अभीरा कावेरी का सच सबके सामने लाना चाहती है लेकिन बात बदल देती है। जिसके बाद अरमान और अभीरा शिवानी को मेहमानों के कमरे में शिफ्ट कर देती है।
एक हुए अरमान-अभीरा
अरमान और अभीरा भी अपने कमरे में इमोशनल होते हैं कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि हम एक हो गए। अरमान अभीरा की मांग में सिंदूर भरता है और रिश्ते को ऑफिशियल करता है। लेकिन आने वाले एपिसोड में अरमान को शिवानी और विद्या में से किसी एक को चुनना है लेकिन अरमान शिवानी को चुनना है और कावेरी उसे घर से बेदखल कर देती है।