newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 27 February Written Update: सौतन शिवानी के सामने विद्या ने जोड़े हाथ, कावेरी ने सुनाई खरी खोटी

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 27 February Written Update: अब अरमान को कुछ समझ नहीं आता और वो दोनों में से किसी को भी चुनने से मना कर देता है। दूसरे ही पल शिवानी गलती से माधव के कमरे में पहुंच जाती है और दोनों को साथ में विद्या देख लेती है। उसे बहुत जलन होती है लेकिन तभी कावेरी आकर विद्या को ले जाती है

नई दिल्ली।टीवी की टीआरपी में टॉप लिस्ट में रहने वाला  सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में काफी कुछ मजेदार देखने को मिल रहा है। शो में अरमान और अभीरा का पैचअप हो गया है और वो दोनों पुरानी बातों को भुलाकर रोमांस में डूबे हैं। जबकि विद्या का कलेजा फट रहा है क्योंकि उसकी सौतन शिवानी पोद्दार परिवार में रहने के लिए आ गई है…। विद्या कहती है कि मेरी जिंदगी उजड़ गई क्योंकि अरमान उसकी सौतन को ले आया है…। हालांकि परिवार के सभी लोग कहते हैं कि घर की बहू तो विद्या ही रहेगी। हालांकि आज के एपिसोड में काफी कुछ नया देखने को मिलने वाला है।

विद्या ने निकाली भड़ास

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अरमान और अभीरा मिलकर शिवानी से पूजा करने के लिए कहते हैं, तो ये बात को चुभ जाती है। विद्या ताना मारती है कि अब इस घर में चैन से पूजा भी नहीं की जा सकती। अरमान विद्या को समझाता है और शिवानी भी विद्या से कहती है कि आसान नहीं होता है किसी और की औलाद को सीने से लगाकर पालना। तभी कावेरी गुस्सा में कहती है कि उसने तो अरमान को पालकर सबकी जिंदगी में उजाला कर दिया लेकिन तुम उसी विद्या की जिंदगी में ग्रहण लगाने आ गई है। अब विद्या खुद ही अरमान को उसमें और शिवानी में से किसी एक को चुनने के लिए कहती है। वो कहती है कि अरमान जिसको भी चुनेगा, वहीं अरमान की मां, माधव जी की पत्नी और इस घर की बहू होगी।

कावेरी देगी धमकी

अब अरमान को कुछ समझ नहीं आता और वो दोनों में से किसी को भी चुनने से मना कर देता है। दूसरे ही पल शिवानी गलती से माधव के कमरे में पहुंच जाती है और दोनों को साथ में विद्या देख लेती है। उसे बहुत जलन होती है लेकिन तभी कावेरी आकर विद्या को ले जाती है और कहती है कि तुमने अभीरा से मदद क्यों मांगी, अब वो तुमसे बदला लेगी और अरमान को शिवानी को चुनने के लिए कहेगी। हालांकि इसके बाद कावेरी शिवानी को भी धमकी देती है और बताती है कि अगर वो घर छोड़कर नहीं गई तो पहले घर में बहू लड़ेंगे और फिर बेटे..पूरा परिवार ही टूट जाएगा।

पोद्दार परिवार में पड़ेगी फूट

आने वाले एपिसोड में पोद्दार परिवार के नाम और प्रॉपर्टी को लात मारकर अरमान शिवानी को चुनने वाला है और अभीरा को साथ लेकर नई दुनिया बसाने वाला है।