
नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों काफी कुछ देखने को मिल रहा है। बीते एपिसोड में आपने देखा कि पोद्दार हाउस जाकर अभीर दोबारा चारू से अपने प्यार का इजहार करता है लेकिन चारू परिवार के डर की वजह से मना कर देती है। कावेरी को लगता है कि अभीर घर की दोनों बेटियों को फंसाने की कोशिश कर रहा है। वहीं विद्या ठान लेती है कि वो अभीरा को दोबारा अरमान की जिंदगी में नहीं आने देगी।
अभीरा-अरमान का रोमांस
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अरमान और अभीरा का रोमांस होने वाला है लेकिन सपने में। दुखी होकर अभीरा खिड़की के पास बैठी है क्योंकि कुछ भी ठीक नहीं हो रहा है। तभी अरमान आता है और उसे किस करता है। अरमान कहता है कि उसके बिना उसका मन काम में नहीं लग रहा है, इसलिए वो उसे लेना आया है लेकिन ये सिर्फ अभीरा का सपना है..जो टूट चुका है। अगले दिन अरमान विद्या को लेकर मंदिर जा रहा है लेकिन विद्या के मन में एक ही बात है कि अरमान अभी भी अभीरा से प्यार करता है। मंदिर के पास अभीरा और आरके भी मौजूद है, जहां विद्या की साड़ी कार के दरवाजे में फंस जाती है। अभीरा विद्या की मदद करना चाहती है लेकिन कोई तमाशा नहीं चाहती है, इसलिए वो आरके को विद्या की मदद के लिए भेज देती हैं।
विद्या ने अभीरा को खरी-खोटी
आरके विद्या की मदद करता है लेकिन अरमान आकर उसे रोक देता है लेकिन आरके और अभीरा को साथ देखकर विद्या का पारा हाई हो जाता है और वो उसे जमकर सुनाती है।वो कहती है कि मेरा बेटा तुम्हारी यादों को संजोकर बैठा है और तुमने लड़का भी फंसा लिया, कम से कम तलाक होने तक तो रुक जाती है। अरमान विद्या को रोकने की कोशिश करता है लेकिन विद्या लगातार अभीरा को सुनाती है लेकिन अभीरा एक बात का जवाब नहीं देती है। वो सीधा ऑटो में बैठकर निकल जाती है।अभीरा का रोना बंद नहीं हो रहा है और आरके उसे संभालता है।
अरमान करेगा गुस्सा
वहीं अरमान को खुद पर गुस्सा आ रहा है क्योंकि न वो विद्या को खुश रख पा रहा है और न अभीरा को। आने वाले एपिसोड में अभीरा चारू और अभीर को मिलवाने वाली है और अरमान इसके लिए भी अभीरा से मिलने वाला है।