newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बॉलीवुड सेलेब्स के बाद मदद के लिए आगे आए यूट्यूबर्स, जानिए दिया कितना डोनेशन

कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से मजदूरों और गरीबों की आर्थिक मदद की अपील की है। बॉलीवुड के बाद अब यूट्यूबर्स भी मदद के लिए आगे आ रहे हैं।

नई दिल्ली। कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से मजदूरों और गरीबों की आर्थिक मदद की अपील की है। इस जंग के खिलाफ बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के लोग मदद के लिए सामने आये हैं। बॉलीवुड के बाद अब यूट्यूबर्स भी मदद के लिए आगे आ रहे हैं।

भुवन बम ने दी एक महीने की कमाई

फेमस इंडियन यूट्यूबर्स में से एक भुवन बम ने पीएम केयर फंड में अपनी एक महीने की कमाई दान दी है। भुवन ने अपने एक महीने की कमाई को पीएम फंड में दान की है। खबरों की मानें तो भुवन ने करीब 10 लाख रुपये का योगदान दिया है।

bhuvan bam

भुवन का इस बारे में कहना हैं कि मैं इन सब मुद्दों पर बात करना पसंद नहीं करता हूं। हालांकि इस वक्त देश को हमारी जरूरत है। हमें हर किसी की मदद के लिए आगे आना होगा।

आशीष चंचलानी ने दिए 3 लाख

भुवन के बाद आशीष चंचलानी भी कोरोना के खिलाफ इस जंग में आगे आये हैं। यूट्यूब पर कॉमेडी वीडियो बनाने वाले आशीष ने पीएम केयर फंड में 3 लाख रुपये का योगदान दिया है। इस बात की जानकारी आशीष ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘कोविड-19 के इस सकंट में आगे आकर मैं अपने समर्थकों को पीएम केयर फंड में कुछ योगदान के लिए प्रेरित करना चाहता हूं। ऐसे में मैं पीएम केयर फंड में 3 लाख डोनेट करने का वादा करता हूं, ताकि कोरोना वायरस से लड़ाई में मदद मिले।’