अयोध्या में तेज हुई बाबरी विध्वंस के आरोपियों को बरी करने की मांग, राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष ने उठाई आवाज

उधर बाबरी मामले में अदालती सुनवाई लगातार जारी है। आज बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी के बयान दर्ज हो रहे हैं। कल पूर्व प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी के बयान दर्ज होंगे। इस बीच भूमि पूजन को लेकर भी नई मांग उठा दी गई है।

Avatar Written by: July 23, 2020 2:29 pm

नई दिल्ली। अयोध्या में बाबरी विध्वंस के आरोपियों को बरी करने की मांग तेज हो गई है। राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास ने यह मांग उठाई है। उनका कहना है ध्वंस के आरोपियों को इस मामले से बरी कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे पूज्य हैं और श्रेष्ठ हैं।

उधर बाबरी मामले में अदालती सुनवाई लगातार जारी है। आज भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी के बयान दर्ज हो रहे हैं। कल पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी के बयान दर्ज होंगे। इस बीच भूमि पूजन को लेकर भी नई मांग उठा दी गई है।

बाबरी विध्वंस के आरोपी संतोष दुबे ने मांग की है कि भूमि पूजन समारोह में बाबरी विध्वंस में शामिल सभी कारसेवकों को आमंत्रण दिया जाए। सभी 40 कारसेवकों व चारों शंकराचार्यों को भी भूमि पूजन में आमंत्रित किया जाए। साथ ही शहीद कारसेवकों के परिजनों को भी आमंत्रित किया जाए। बिना कारसेवकों को बुलाये यज्ञ की पूर्णाहुति नहीं होगी।